Saiyaara OTT Release: Ahan Pandey- Anit Padda की फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर, जानें पूरी डिटेल
x
Saiyaara OTT release

Saiyaara OTT Release: Ahan Pandey- Anit Padda की फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर, जानें पूरी डिटेल

अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने थिएटर में खूब धमाल मचाया अब ये डिजिटल डेब्यू कर रही है.


बॉलीवुड में कई सालों बाद कोई फिल्म ऐसी आई जिसने दर्शकों को रूहानी रोमांस का एहसास दिलाया. अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों के दिल जीत लिए. फिल्म की कहानी, म्यूजिक और स्टारकास्ट ने इसे खास बना दिया. यही वजह रही कि इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और रिकॉर्ड तोड कलेक्शन किए. अब 50 दिन का थिएट्रिकल रन पूरा करने के बाद यह फिल्म डिजिटल डेब्यू करने जा रही है. यानी जो लोग इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे, वे अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं.

कब और कहां होगी ओटीटी रिलीज?

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसने रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. अब ये फिल्म अपने ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है. ये रोमांटिक ड्रामा 12 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. यानि दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. नेटफ्लिक्स यूजर्स आसानी से इस फिल्म को अपने मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देख पाएंगे.

बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ की सफलता

‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपने आप में रिकॉर्ड तोड़ने वाला रहा. दुनियाभर में इस फिल्म ने 576 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं सिर्फ भारत में इसने 337.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह ये फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों के लिए ये किसी सपने से कम नहीं है.

फिल्म की कहानी

‘सैयारा’ कृष (अहान पांडे) और वाणी (अनीत पड्डा) की इंटेंस लव स्टोरी है. दोनों अलग-अलग दुनिया से आते हैं, लेकिन किस्मत उन्हें एक-दूसरे से मिला देती है. फिल्म में प्यार, दर्द और जुदाई की गहराई को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है. इसके अलावा आलम खान, गीता अग्रवाल, राजेश कुमार, वरुण बडोला, शाद रंधावा, सिड मक्कड़, शान ग्रोवर और नील दत्ता जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

डायरेक्शन और म्यूजिक की खासियत

फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जो अपनी सैड और इंटेंस लव स्टोरी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इससे पहले ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’, ‘मलंग’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ और ‘आवारापन’ जैसी हिट फिल्में बनाई हैं. फिल्म का म्यूजिक भी इसकी सबसे बड़ी ताकत रहा. इसके गाने लोगों की जुबान पर चढ़ गए और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.

अहान पांडे और अनीत पड्डा का डेब्यू

‘सैयारा’ ने अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातों-रात स्टार बना दिया. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. जहां अहान पांडे ने कृष के किरदार में गहराई और जुनून दिखाया, वहीं अनीत पड्डा ने वाणी के रूप में मासूमियत और भावनाओं को खूबसूरती से उतारा. ‘सैयारा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशनल जर्नी है जिसने दर्शकों को प्यार और जुदाई का असली मतलब समझाया. अब इसका ओटीटी प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 12 सितंबर को होने वाला है. तो अगर आप थिएटर्स में इसे मिस कर गए थे, तो तैयार हो जाइए इसे घर बैठे देखने के लिए.

Read More
Next Story