हादसे का शिकार हुए Sajid Khan, पैर की सर्जरी के बाद बहन Farah Khan ने दी राहत भरी खबर
x

हादसे का शिकार हुए Sajid Khan, पैर की सर्जरी के बाद बहन Farah Khan ने दी राहत भरी खबर

डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए. पैर में फ्रैक्चर के बाद सर्जरी हुई, बहन फराह खान (Farah Khan) ने हेल्थ अपडेट दिया.


बॉलीवुड से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. मशहूर फिल्ममेकर और ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के एक्स कंटेस्टेंट साजिद खान (Sajid Khan) एक हादसे का शिकार हो गए हैं. शूटिंग के दौरान हुए इस एक्सीडेंट में उन्हें पैर में गंभीर चोट आई है, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हादसा इतना गंभीर था कि डॉक्टरों को सर्जरी करनी पड़ी. राहत की बात ये है कि अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

शूटिंग के दौरान हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद खान एकता कपूर के एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़े. इस दुर्घटना में उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया. सेट पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने एक्स-रे और जरूरी जांच के बाद सर्जरी की सलाह दी. ये हादसा शनिवार को हुआ, जबकि रविवार को साजिद खान की सर्जरी की गई.

सर्जरी के बाद कैसी है साजिद खान की हालत?

साजिद खान की बहन और मशहूर कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने खुद भाई के एक्सीडेंट की पुष्टि की है. उन्होंने एक बातचीत में बताया कि सर्जरी सफल रही है और अब साजिद की हालत में सुधार हो रहा है. फराह खान ने कहा, सर्जरी हो गई है. अब वह ठीक हैं और रिकवरी कर रहे हैं. इस बयान के बाद साजिद के चाहने वालों ने राहत की सांस ली है.

हाल ही में मनाया था 55वां जन्मदिन

गौरतलब है कि साजिद खान ने पिछले महीने ही अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर फराह खान ने सोशल मीडिया पर भाई के लिए खास पोस्ट भी शेयर की थी. दोनों भाई-बहन के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है, इसलिए फराह का यह हेल्थ अपडेट फैंस के लिए काफी अहम बन गया.

साजिद खान का फिल्मी करियर

साजिद खान बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर रहे हैं. उन्होंने कई सफल और चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें शामिल हैं. जैसे हे बेबी, हाउसफुल, हाउसफुल 2 और हमशक्ल. हालांकि बतौर डायरेक्टर उनकी आखिरी फिल्म ‘हमशक्ल’ (2014) थी. इसके बाद पिछले 10 सालों से ज्यादा समय से उन्होंने कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की है. साजिद खान फिल्मों के अलावा टीवी की दुनिया में भी नजर आ चुके हैं. साल 2022 में वो ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बने थे. हालांकि शो में आने के बावजूद वो ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाए और न ही उन्हें कोई खास फायदा मिला.

विवादों में भी रहा नाम

साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लगे थे. इन आरोपों के बाद उनका करियर लगभग ठहर सा गया था. लंबे समय तक वह इंडस्ट्री से दूर रहे और उनके खिलाफ बने माहौल का असर उनके प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ा. हादसे की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर साजिद खान के फैंस और इंडस्ट्री के लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. हालांकि फिलहाल उन्हें कुछ समय तक आराम करने की सलाह दी गई है और शूटिंग से दूर रहना होगा. साजिद खान का शूटिंग के दौरान हुआ यह हादसा वाकई चौंकाने वाला है. हालांकि सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार है, जो राहत की बात है. बहन फराह खान के हेल्थ अपडेट से साफ है कि साजिद अब खतरे से बाहर हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं. उम्मीद है कि साजिद खान जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर फिर से अपने काम पर लौटेंगे.

Read More
Next Story