
फिल्म हम आपके हैं कौन 2 में नहीं होंगे सलमान खान और माधुरी दीक्षित...
सूरज बड़जात्या सलमान खान के साथ एक गहरा संबंध साझा करते हैं, लेकिन वो अपनी पुरानी क्लासिक फिल्मों के सीक्वल्स में नए एक्टर्स को कास्ट करना चाहते हैं.
फैमिली ड्रामा फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने साफ कर दिया है कि अगर वो कभी हम आपके हैं कौन का सीक्वल बनाएंगे तो उसमें सलमान खान और माधुरी दीक्षित को कास्ट नहीं करेंगे. सूरज बड़जात्या ने एक इंटरव्यू में कहा, अगर मैं कभी हम आपके हैं कौन का सीक्वल बनाऊं, तो उसमें नई कास्ट होगी. उम्र के एक मोड़ पर आकर लोग स्टार्स से ज्यादा अच्छी स्क्रिप्ट को महत्व देते हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि सलमान और माधुरी जैसे बड़े नाम तभी दोबारा कास्ट होंगे अगर कोई स्क्रिप्ट उनके उम्र और किरदार के अनुसार फिट बैठे. सलमान और सूरज की दोस्ती, लेकिन स्क्रिप्ट पहले सलमान खान और सूरज बड़जात्या की दोस्ती काफी पुरानी है. मैने प्यार किया से शुरू हुई उनकी जर्नी में सूरज ने 7 में से 4 फिल्मों में सलमान को ही लीड रोल दिया है. इसके बावजूद सूरज मानते हैं कि एक अच्छी स्क्रिप्ट किसी भी स्टार से बड़ी होती है. सलमान हमेशा मानते हैं कि फिल्म सबसे जरूरी होती है. आज भी अगर मैं किसी और के साथ फिल्म बनाना चाहूं, तो वो पूरा सपोर्ट करता है और पूछता है कि गेस्ट अपीयरेंस चाहिए क्या.
नई फिल्म की प्लानिंग जारी
सूरज ने बताया कि वो सलमान के साथ एक नई फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, लेकिन इसमें वक्त लगेगा क्योंकि उन्हें ऐसी कहानी चाहिए जो सलमान की उम्र और किरदार के अनुसार सही बैठे.