‘Battle of Galwan’ की रिलीज पर सस्पेंस! ईद नहीं, अब इन त्योहार पर आ सकती है सलमान की फिल्म
x
Battle of Galwan movie 2026

‘Battle of Galwan’ की रिलीज पर सस्पेंस! ईद नहीं, अब इन त्योहार पर आ सकती है सलमान की फिल्म

अब मेकर्स इसे बकरी ईद या फिर स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर लाने का विचार कर रहे हैं.


सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Battle of Galwan’ का फर्स्ट लुक आते ही फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिला, लेकिन अब खबर है कि ये फिल्म ईद 2026 पर रिलीज नहीं होगी, जैसा पहले अनुमान लगाया जा रहा था. अब मेकर्स इसे बकरी ईद या फिर स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर लाने का विचार कर रहे हैं.

क्या है ‘Battle of Galwan’?

ये फिल्म साल 2020 में भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं अपूर्व लाखिया और इसमें सलमान खान एक सशक्त सैन्य अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का मोशन पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसने दर्शकों को फिल्म के एक्शन और देशभक्ति से भरे माहौल की झलक दी.

रिलीज में क्यों हो रही है देरी?

सलमान खान की फिल्मों के लिए ईद हमेशा से एक पॉपुलर रिलीज डेट रही है, लेकिन इस बार ‘Battle of Galwan’ इस परंपरा को तोड़ सकती है. फिल्म की शूटिंग लद्दाख की कठिन और ऊंची पहाड़ियों में होनी है. वहां की परिस्थितियां बेहद चुनौतीपूर्ण हैं, खासकर हाई-ऑल्टिट्यूड एक्शन सीक्वेंस के कारण. ऐसे में मेकर्स नहीं चाहते कि सिर्फ डेडलाइन के लिए फिल्म की क्वालिटी से समझौता किया जाए.

अब कौन सी डेट्स हो सकती हैं फाइनल?

अब मेकर्स की नजर बकरी ईद 2026 पर है, जो कि 27 मई 2026 को है. अगर पोस्ट-प्रोडक्शन में और देरी हुई, तो 15 अगस्त 2026 (स्वतंत्रता दिवस) को भी एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर्स थिएटर एग्जिबिटर्स से इन डेट्स के लिए बातचीत भी कर रहे हैं. एक दिलचस्प बात ये भी सामने आई है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘Naagzilla’ पहले बकरी ईद स्लॉट पर आने वाली थी, लेकिन वो फिल्म अभी तक फ्लोर पर भी नहीं गई है.

स्टार कास्ट में नई एंट्री

फिल्म में अब चित्रांगदा सिंह की एंट्री हो चुकी है, जो एक अहम भूमिका में नजर आएंगी. उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ पहली बार दिखाई देगी, जो दर्शकों के लिए नया अनुभव होगा. सलमान फिल्म के लिए लगभग 20 दिन लद्दाख में शूटिंग करेंगे, साथ ही 8 दिन की वॉटर-बेस्ड एक्शन सीक्वेंस की भी योजना है.

सलमान खान की पिछली फिल्म थी ‘सिकंदर’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म किया था. अब फैंस को 'Battle of Galwan' से काफी उम्मीदें हैं, खासकर इसके देशभक्ति और एक्शन एंगल को लेकर. अगर आप सलमान के फैन हैं और ईद 2026 पर उनकी फिल्म देखने की सोच रहे थे, तो आपको थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है, लेकिन चिंता मत कीजिए फिल्म बकरी ईद या स्वतंत्रता दिवस जैसे बड़े त्योहार पर ही आएगी, ताकि इसका असर और भी दमदार हो.

देशभक्ति, एक्शन और सलमान, थोड़ा इंतजार लेकिन वेट वर्थ होगा!

‘Battle of Galwan’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि 2020 की गलवान घटना पर आधारित एक संवेदनशील और दमदार कहानी है. अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा, तो सलमान इस बार देश की मिट्टी के लिए लड़ते हुए बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे और ये यकीनन फैंस के लिए एक यादगार अनुभव होगा.

Read More
Next Story