
Salman Khan ने धूमधाम से मनाया 60वां जन्मदिन, फार्महाउस पार्टी में उमड़े सितारे
सलमान खान ने 60वां बर्थडे पनवेल फार्महाउस में धूमधाम से मनाया. पापा सलीम खान के साथ केक काटा, एमएस धोनी समेत कई सितारे हुए शामिल.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज में मना रहे हैं. इस मौके पर उनके पनवेल फार्महाउस में एक शानदार और भव्य बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से लेकर क्रिकेट जगत तक के कई बड़े सितारे शामिल हुए. सलमान खान का यह जन्मदिन सिर्फ एक सेलिब्रेशन नहीं, बल्कि उनके चाहने वालों के लिए एक इमोशनल और यादगार पल बन गया.
पापा सलीम खान के साथ काटा बर्थडे केक
सलमान खान की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपने पिता सलीम खान का हाथ थामे हुए केक काटते नजर आ रहे हैं. चारों ओर मेहमानों की भीड़ है और सभी लोग मिलकर हैप्पी बर्थडे” गा रहे हैं. केक काटने के बाद सलमान खान ने एक बेहद प्यारा पल शेयर किया, जब उन्होंने अपनी भांजी आयत को केक काटने के लिए बुलाया. खास बात ये है कि सलमान खान और आयत का जन्मदिन एक ही दिन आता है, इसलिए हर साल दोनों साथ में बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. ये नजारा फैंस के दिल को छू गया.
पनवेल फार्महाउस में सजी सितारों की महफिल
सलमान खान की बर्थडे पार्टी में कई बड़े सेलेब्स ने शिरकत की. इस खास मौके पर महेंद्र सिंह धोनी भी नजर आए, जिनकी मौजूदगी ने पार्टी की रौनक और बढ़ा दी. धोनी और सलमान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है, और दोनों को एक साथ देखकर फैंस बेहद खुश नजर आए. इसके अलावा पार्टी में रणदीप हुड्डा, रकुल प्रीत सिंह, करिश्मा कपूर, संगीता बिजलानी समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. सलमान खान की पूरी फैमिली भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनी. फार्महाउस को खास लाइटिंग और डेकोरेशन से सजाया गया था, जिससे पूरा माहौल जश्न में डूबा नजर आया.
सादगी और अपनापन बना आकर्षण
हालांकि पार्टी काफी ग्रैंड थी, लेकिन सलमान खान की सादगी हर किसी का दिल जीतती नजर आई. न ज्यादा दिखावा, न ही कोई बनावटी अंदाज—बस परिवार, दोस्त और प्यार से भरा माहौल. सलमान खान ने मेहमानों से खुलकर बातचीत की और सभी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. पिता सलीम खान के साथ उनका रिश्ता हमेशा से खास रहा है और बर्थडे पर उनके साथ केक काटना इस बात का सबूत था कि परिवार सलमान के लिए सबसे ऊपर है.
बर्थडे पर फैंस को मिलेगा बड़ा तोहफा
सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की पहली झलक आज ही रिलीज की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का फर्स्ट लुक दोपहर 2 से 4 बजे के बीच शेयर किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लाखिया ने किया है और इसमें चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आएंगी.
‘बैटल ऑफ गलवान’ से बढ़ी उम्मीदें
‘बैटल ऑफ गलवान’ एक देशभक्ति से जुड़ी फिल्म बताई जा रही है, जिसमें सलमान खान एक दमदार और गंभीर किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का नाम सुनते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. सलमान खान के बर्थडे पर इसका पहला लुक रिलीज होना उनके चाहने वालों के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान इस फिल्म में किस अवतार में नजर आते हैं और उनका फर्स्ट लुक फैंस को कितना प्रभावित करता है.
60 की उम्र में भी वही स्टारडम
60 साल की उम्र में भी सलमान खान का स्टारडम बिल्कुल बरकरार है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस आज भी बेताब रहते हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन हो या फिल्म का ऐलान सलमान खान हर बार सुर्खियों में छा जाते हैं. सलमान खान का 60वां जन्मदिन सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि परिवार, दोस्ती और फैंस के प्यार का जश्न था. पापा सलीम खान के साथ केक काटने से लेकर सितारों से सजी महफिल और ‘बैटल ऑफ गलवान’ की पहली झलक इस बर्थडे ने सलमान खान के फैंस को कई यादगार पल दे दिए. अब फैंस को इंतजार है उनकी आने वाली फिल्म का, जो शायद उनके करियर में एक और यादगार अध्याय जोड़ने वाली है.

