
Salman Khan ने Juhi Chawla को किया था शादी के लिए प्रपोज, पिता ने कर दिया था साफ इनकार!
सलमान ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने जूही चावला को शादी के लिए प्रपोज किया था.
बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान भले ही आज तक शादीशुदा न हुए हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. सलमान ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने जूही चावला को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन जूही के पिता ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया था.
पता नहीं उनके पिता को क्या चाहिए था!
सलमान ने कहा कि उन्हें जूही काफी पसंद थीं, इसलिए उन्होंने उनके पिता से शादी की बात की थी. लेकिन जूही के पिता ने ये रिश्ता मंजूर नहीं किया. इस पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा था, शायद मैं उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. पता नहीं उनके पिता को क्या चाहिए था. सालों बाद जूही चावला ने भी इस घटना की पुष्टि की थी. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की ज्यादा जानकारी नहीं थी, जिसमें सलमान और आमिर खान भी शामिल थे. शुरुआती दिनों में जब सलमान खान ‘सलमान खान’ नहीं थे, तो मुझे एक फिल्म ऑफर हुई थी जिसमें वो लीड रोल में थे, लेकिन उस समय मैं उन्हें और आमिर खान को ठीक से नहीं जानती थी.
जूही ने आगे बताया कि कुछ कारणों से उन्हें सलमान के साथ वो फिल्म भी करने से इनकार करना पड़ा था. हालांकि सलमान और जूही की जोड़ी कभी नहीं बनी, लेकिन दोनों ने बॉलीवुड में शानदार करियर बनाया. जूही चावला ने साल 1995 में जय मेहता से शादी कर ली और अब उनके दो बच्चे हैं. दूसरी ओर सलमान खान का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की. फिलहाल वो यूलिया वंतूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.