
Salman Khan की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म 'Sikandar' नहीं है, बल्कि ये है...!
सलमान खाम की फिल्म सिकंदर 25 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.
बॉलीवुड के खान साहब सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर ने 25 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर अपनी ओटीटी रिलीज की. ये फिल्म पहले 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एक्शन-ड्रामा फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी नजर आए. ये सलमान खान की ए.आर. मुरुगादॉस के साथ पहली फिल्म थी. फिल्म रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी चर्चा थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और इसे सलमान की सबसे निराशाजनक फिल्मों में से एक माना गया. फिर भी सिकंदर सलमान खान की IMDb पर सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म नहीं है.
तो फिर कौन सी है फिल्म?
सलमान खान की अब तक की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म है राधे योर मोस्ट वांटेड भाई, जिसे IMDb पर केवल 1.8 रेटिंग मिली है. इससे पहले, उनकी सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म रेस 3 थी, जिसकी IMDb रेटिंग 1.9 थी. राधे पहले 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से इसे एक साल बाद 2021 में रिलीज किया गया. फिल्म को सीमित थिएटर्स और ZEE5 पर डिजिटल प्लेटफॉर्म (PVOD) के जरिए रिलीज किया गया.
इस फिल्म में सलमान खान ने अंडरकवर पुलिस अफसर राधे का किरदार निभाया है, जो एक खतरनाक ड्रग माफिया राणा (रणदीप हुड्डा) को पकड़ने की कोशिश करता है. इसी दौरान उसे एक मॉडल दिया अभ्यंकर (दिशा पटानी) से प्यार हो जाता है, जो उसके सीनियर ऑफिसर अविनाश अभ्यंकर (जैकी श्रॉफ) की बहन होती है.
नेटफ्लिक्स पर सिकंदर की एंट्री
सलमान खान ने सिकंदर की ओटीटी रिलीज की घोषणा इंस्टाग्राम पर एक मजेदार टीजर के साथ की. नेटफ्लिक्स ने भी अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, सुना है बहुत लोग सिकंदर का इंतजार कर रहे थे? सिकंदर आ गया है नेटफ्लिक्स पर राज करने.