Salman Khan ने रिलीज किया Sikandar का होली सॉन्ग, फैंस बोले- Bam Bam Bhole
x

Salman Khan ने रिलीज किया 'Sikandar' का होली सॉन्ग, फैंस बोले- Bam Bam Bhole

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. ये गाना होली के जश्न के लिए एकदम परफेक्ट है, लेकिन फैंस को इसमें एक बड़ा स्पॉइलर नजर आ रहा है.


सलमान खान और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म सिकंदर का दूसरा गाना बम बम भोले रिलीज हो गया है. ये गाना होली के जश्न के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, लेकिन फैंस को इसमें एक बड़ा स्पॉइलर भी दिख गया. पिछले हफ्ते सलमान खान ने अपनी फिल्म का पहला गाना जोहरा जबीन रिलीज किया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. इस गाने में सलमान और रश्मिका की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली, जिसने लोगों को और भी उत्साहित कर दिया. जब सलमान ने आज होली एंथम के रिलीज की घोषणा की, तो फैंस को उम्मीद थी कि इसमें भी उनके और रश्मिका के बीच रोमांस देखने को मिलेगा.

‘बम बम भोले’

प्रीतम, शान और देव नेगी द्वारा गाया गया ये गाना रंगों से भरा हुआ है और होली के जश्न के लिए एकदम सही है. सलमान खान इसमें लाल कपड़ों में नजर आ रहे हैं, लेकिन दर्शकों का ध्यान एक और चीज ने खींचा उनकी आंखों में आंसू, काजल अग्रवाल की एंट्री और सफेद सूट में रश्मिका मंदाना का भूतिया अंदाज. अब सोशल मीडिया पर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म में रश्मिका का किरदार मर जाएगा और होली गाने के दौरान सलमान का इमोशनल रिएक्शन इसी ओर इशारा कर रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि काजल अग्रवाल फिल्म में सलमान की नई लव इंटरेस्ट बनेंगी.

फिल्म 28 मार्च को होगी रिलीज

फिलहाल ये सब सिर्फ कयास हैं. क्या वाकई रश्मिका के किरदार की मौत होगी? क्या काजल और सलमान की नई लव स्टोरी शुरू होगी? इन सभी सवालों के जवाब 28 मार्च को मिलेंगे, जब ए. आर. मुरुगदॉस की ‘सिकंदर’ थिएटर्स में रिलीज होगी.

Read More
Next Story