Salman Khan-  Sanjay Dutt की जोड़ी फिर करेगी धमाल, दिखेगा जबरदस्त एक्शन
x

Salman Khan- Sanjay Dutt की जोड़ी फिर करेगी धमाल, दिखेगा जबरदस्त एक्शन

सलमान खान और संजय दत्त एक नई फिल्म में साथ नजर आएंगे, जिसका निर्देशन एक नए डायरेक्टर द्वारा किया जाएगा.


बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार सलमान खान और संजय दत्त जल्द ही एक नई एक्शन फिल्म में साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन एक नए डायरेक्टर द्वारा किया जाएगा. जब दो बड़े सितारे एक साथ किसी फिल्म में नजर आते हैं, तो वो फिल्म अपने आप ही खास बन जाती है. खासकर जब बात एक्शन फिल्मों की हो. अब सलमान खान और संजय दत्त एक साथ एक दमदार एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं. इससे पहले ये दोनों सितारे हमें साजन 1991 और चल मेरे भाई 2000 जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं, लेकिन अब ये दोनों पहली बार एक फुल एक्शन मूवी में साथ काम करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान और संजय को एक साथ काम करना बहुत पसंद है. वो काफी समय से साथ नहीं दिखे थे, लेकिन जब इस नए एक्शन प्रोजेक्ट के बारे में पता चला, तो दोनों ही बेहद उत्साहित हो गए. ये फिल्म एक नए डायरेक्टर द्वारा बनाई जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि दोनों ने अब तक एक साथ कोई एक्शन फिल्म नहीं की है. साजन एक रोमांटिक ड्रामा थी और चल मेरे भाई एक पारिवारिक कॉमेडी. इसके अलावा दोनों ने डेविड धवन की फिल्म ये है जलवा 2002 में भी साथ काम किया था, लेकिन वह भी एक पारिवारिक फिल्म थी.

नए डायरेक्टर के साथ एक अलग अंदाज में नजर आएंगे

इस बार सलमान और संजय की जोड़ी एक नए डायरेक्टर के साथ काम कर रही है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में कुछ नया और अलग देखने को मिलेगा. दोनों सितारे बड़े पर्दे पर दमदार पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं और जब ये दोनों एक्शन फिल्म में साथ आएंगे, तो फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

सलमान और संजय के प्रोजेक्ट्स

हाल ही में सलमान खान और संजय दत्त को दुबई में एक साथ देखा गया था, जहां वो Seven Dogs (2021) नामक अर्जेंटीनी फिल्म के रीमेक की शूटिंग कर रहे थे. वहीं, संजय दत्त जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म Spirit में नजर आएंगे, जो एक और बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है. अब देखना ये होगा कि सलमान और संजय की इस नई एक्शन फिल्म में क्या खास होगा. फैंस को इस धमाकेदार जोड़ी की वापसी का बेसब्री से इंतजार रहेगा.

Read More
Next Story