Salman Khan की Sikandar पूरी तरह से है ओरिजिनल स्टोरी, डायरेक्टर AR Murugadoss का दावा
x

Salman Khan की Sikandar पूरी तरह से है ओरिजिनल स्टोरी, डायरेक्टर AR Murugadoss का दावा

फिल्म के निर्देशन ए.आर. मुरुगदॉस ने सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है.


बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. इस एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदॉस कर रहे हैं और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म को लेकर अफवाहें थीं कि ये किसी साउथ फिल्म की रीमेक हो सकती है. हालांकि डायरेक्टर ने इन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है.

डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने एक बयान में स्पष्ट किया कि फिल्म सिकंदर पूरी तरह से एक नई कहानी पर आधारित है. उन्होंने कहा ये एक पूरी तरह ओरिजिनल स्टोरी है. सिकंदर का हर सीन और हर फ्रेम पूरी ईमानदारी से डिजाइन और क्रिएट किया गया. ये किसी भी फिल्म की रीमेक या अडॉप्टेशन नहीं है. इसके अलावा उन्होंने फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर की भी तारीफ की और कहा फिल्म एक अहम हिस्सा इसका शानदार बैकग्राउंड स्कोर है, जिसे संतोश नारायणन ने कंपोज किया है.

उनका संगीत फिल्म के एनर्जी से भरपूर टोन और दमदार विजुअल्स को बेहतरीन तरीके से सपोर्ट करता है, जिससे हर सीन में इमोशनल डेप्थ जुड़ जाती है. फिल्म के पहले गाने जोहरा जबीन के रिलीज होने के बाद से ही सिकंदर को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. इस गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

फिल्म के टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिकंदर एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म होगी, जिसमें सलमान खान अपने दमदार डायलॉग्स और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेज से दर्शकों को सीट से बांधकर रखने वाले हैं. वहीं, रश्मिका मंदाना की खूबसूरती और चार्म फिल्म में अलग ही जान डालने वाले हैं.

स्टार कास्ट और रिलीज डेट

साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी इस फिल्म में सलमान और रश्मिका के अलावा सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म 2025 में ईद के मौके पर 28 मार्च को रिलीज होगी और यs साल की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक मानी जा रही है.

Read More
Next Story