
Salman Khan की सिकंदर रविवार को होगी रिलीज, पहले भी मिस कर चुके हैं शुक्रवार रिलीज का ट्रेंड
सलमान खान आने वाली फिल्म सिकंदर रविवार को थिएटर्स में रिलीद होगी, फिल्म टाइगर 3 की तरह.
सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ए.आर. मुरुगदास के निर्देशन में बनी ये फिल्म 30 मार्च यानी रविवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में पहली बार सलमान और रश्मिका की जोड़ी दर्शकों को देखने के लिए मिलेगी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. उनके अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज और शर्मन जोशी भी अहम किरदारों में हैं.
पहले भी मिस कर चुके हैं शुक्रवार रिलीज का ट्रेंड
ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान ने अपनी फिल्म को शुक्रवार को रिलीज नहीं किया है. साल 2023 में टाइगर 3 भी रविवार को दिवाली के मौके पर रिलीज की गई थी. हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट्स ने इसे एक बड़ा रिस्क बताया क्योंकि त्योहार के पूरे वीकेंड का फायदा नहीं उठाया गया. फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगदास से जब पूछा गया कि क्या सिकंदर में भी गजनी की तरह रोमांचक एक्शन और गहरी भावनाएं होंगी, तो उन्होंने जवाब दिया.
हां, ये सिर्फ एक मास एंटरटेनर नहीं बल्कि एक मजबूत फैमिली ड्रामा भी है. गजनी एक बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड की लव स्टोरी थी, जबकि सिकंदर पति-पत्नी के रिश्ते पर आधारित है. ये आज के दौर में रिश्तों की गहराइयों को दिखाएगी और दर्शकों को इमोशनल कर देगी.
बड़ी प्रोडक्शन कंपनी का साथ
फिल्म को साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. तो तैयार हो जाइए इस ईद पर सलमान खान के दमदार एक्शन और इमोशनल ड्रामा से भरपूर सिकंदर को देखने के लिए.

