नया प्रेम हीरो
x

सलमान से आयुष्मान तक: ‘प्रेम’ का नया सफर शुरू

सलमान खान का मशहूर किरदार ‘प्रेम’ अब आयुष्मान खुराना निभाएंगे. सूरज बड़जात्या की नई फिल्म ‘प्रेम की शादी’ की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी.


बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं, लेकिन अगर किसी नाम ने उन्हें दर्शकों के दिलों में अमर कर दिया, तो वह है ‘प्रेम’. करीब 37 साल लंबे करियर में सलमान ने लगभग 15 फिल्मों में प्रेम का किरदार निभाया है. यह नाम उनके लिए इतना हिट साबित हुआ कि दर्शक सलमान को पर्दे पर ‘प्रेम’ के रूप में देखना पसंद करने लगे. हालांकि, अब यह नाम सलमान खान से छिनता नजर आ रहा है. दरअसल, राजश्री प्रोडक्शन और निर्देशक सूरज बड़जात्या अपनी अगली फिल्म में इस किरदार को एक नए चेहरे के साथ पेश करने जा रहे हैं. इस बार ‘प्रेम’ बनेंगे अभिनेता आयुष्मान खुराना.

सलमान और सूरज की हिट जोड़ी

सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी ने मिलकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इनमें ‘मैंने प्यार किया’ (1989), ‘हम आपके हैं कौन’ (1994), ‘हम साथ-साथ हैं’ (1999) और ‘प्रेम रतन धन पायो’ (2015) शामिल हैं. खास बात यह रही कि इन सभी फिल्मों में सलमान के किरदार का नाम ‘प्रेम’ ही रखा गया. सूरज की योजना सलमान खान के साथ एक और फिल्म ‘प्रेम की शादी’ बनाने की थी. यह फिल्म उनकी साझेदारी का पांचवां प्रोजेक्ट होता. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, किसी कारणवश दोनों के बीच बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई और सूरज ने इस फिल्म को एक नए हीरो के साथ बनाने का फैसला लिया.

आयुष्मान खुराना बने नए ‘प्रेम’

सूत्रों के मुताबिक, सूरज बड़जात्या ने फिल्म की कहानी पर दोबारा काम किया है. चूंकि अब फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए स्क्रिप्ट को उनकी उम्र और दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बदला गया है. फिल्म की कहानी इस बार युवा नजरिए से लिखी गई है. हालांकि, सूरज की पिछली फिल्मों की तरह इसमें पारिवारिक मूल्य और रिश्तों की गर्माहट बरकरार रहेगी. यही बड़जात्या फिल्मों की खास पहचान भी रही है.

अक्टूबर से शुरू होगी शूटिंग

आयुष्मान खुराना इस समय ‘पति पत्नी और वो 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके पूरा होते ही वह अक्टूबर से ‘प्रेम की शादी’ की शूटिंग शुरू करेंगे. पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा. इसके लिए एक स्टूडियो में तीन बड़े और भव्य सेट तैयार किए जा रहे हैं. हालांकि, फिल्म की अभिनेत्री के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. दर्शक यह जानने को उत्सुक हैं कि आयुष्मान के साथ स्क्रीन पर कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएगी.

‘प्रेम’ नाम की अहमियत

सलमान खान के करियर में ‘प्रेम’ नाम सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक ब्रांड रहा है. यह वही नाम है जिसने उन्हें 90 के दशक में सुपरस्टार बना दिया. दर्शक आज भी उन्हें ‘प्रेम’ कहकर याद करते हैं. लेकिन अब जब सूरज बड़जात्या ने यह नाम आयुष्मान खुराना को सौंप दिया है, तो देखने वाली बात होगी कि क्या आयुष्मान दर्शकों के दिलों में उसी तरह ‘प्रेम’ बनकर उतर पाते हैं जैसे सलमान उतरे थे.

Read More
Next Story