Sarzameen में दिखा Ibrahim का खतरनाक लुक, Kajol-  Prithviraj के साथ की धमाकेदार वापसी
x

Sarzameen में दिखा Ibrahim का खतरनाक लुक, Kajol- Prithviraj के साथ की धमाकेदार वापसी

इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म सर्ज़मीं का टीजर रिलीज हो चुका है. ये फिल्म 25 जुलाई को JioCinema पर रिलीज होगी.


बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे और एक्टर इब्राहिम अली खान अब अपनी दूसरी फिल्म ‘सर्जमीं’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ होंगी काजोल और साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें इब्राहिम का अब तक का सबसे अलग और दमदार लुक देखने को मिला है. टीजर की शुरुआत होती है पृथ्वीराज की आवाज से, जो कहते हैं, सर्जमीं की सलामती से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं. ये डायलॉग दर्शकों के दिल को छू जाता है और फिल्म की थीम को साफ दर्शाता है. देशभक्ति और बलिदान.

पृथ्वीराज फिल्म में एक आर्मी अफसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो आतंकवाद के खिलाफ एक मिशन पर है. काजोल उनकी पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं और टीजर में उनकी मौजूदगी बेहद प्रभावशाली लग रही है. लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज है इब्राहिम अली खान का किरदार. इस बार वो एक नेगेटिव यानी विलेन के रूप में सामने आ रहे हैं. उनका रफ-टफ लुक, लंबी दाढ़ी और जख्मी शरीर देखकर यकीन करना मुश्किल है कि ये वही इब्राहिम हैं जिन्होंने मासूम छवि से अपना करियर शुरू किया था.

टीजर में इब्राहिम को शर्ट उतारते हुए दिखाया गया है, जिसमें उनकी पीठ पर गहरे जख्म नजर आते हैं. उनके चेहरे का गंभीर और खतरनाक एक्सप्रेशन देख कर यह साफ हो जाता है कि उनका किरदार कुछ बड़ा करने वाला है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने, लेकिन इसे सिनेमाघरों की बजाय OTT प्लेटफॉर्म Jio Cinema पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म की रिलीज डेट है 25 जुलाई 2025. इससे पहले इब्राहिम की डेब्यू फिल्म नादानियां भी OTT पर आई थी.

टीजर में कश्मीर की वादियों, एक्शन सीन्स और इमोशनल टच का जबरदस्त मेल है, जो दर्शकों को बांधकर रखता है. फिल्म की कहानी सेना के मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां इब्राहिम एक बड़ा खतरा साबित होते हैं. कुल मिलाकर, ‘सर्जमीं’ एक ऐसी फिल्म लग रही है जो देशभक्ति, एक्शन और इमोशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लेकर आ रही है.

Read More
Next Story