घरवालों के बर्ताव को देखकर Kangana Ranaut Bigg Boss के घर में लगाएंगी Emergency
कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को प्रमोट करने बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचीं. जहां उन्होंने अपनी आईकॉनिक वॉक दिखाई.
बिग बॉस 18 के एक और खास एपिसोड के लिए तैयार हो जाइए. जी हां, इसे और भी ज्यादा एंटेरटेन बनाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सलमान खान के शो में नजर आएंगी. कगंना अपनी आने वाली राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी फिल्म को को प्रमोट करने के लिए शो में आएंगी. हाल ही में चैनल ने इसका एक प्रोमो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस शांत नहीं रह पा रहे हैं. प्रोमो में ये भी दिखाया गया है कि करण वीर मेहरा और रजत दलाल के बीच काफी लड़ाई हो रही है.
कंगना रनौत की बिग बॉस 18 के घर में हुई एंट्री
प्रोमो में रजत दलाल और करण वीर मेहरा के बीच किसी टास्क को लेकर तीखी बहस होती है. ऐसा लगता है कि उन्हें एक-दूसरे के बाल या दाढ़ी काटने की चुनौती दी गई है. जैसे ही मामला गरमाता है, कंगना रनौत घर में एंट्री करती दिखाई दे रही हैं और घर के अंदर 'आपातकाल' की घोषणा करती हैं. कंटेस्टेंट के चेहरे पर चौंकाने वाले एक्सप्रेशन दिखने को मिलते हैं. तो सच में क्या ये स्थिति आ गई है? खैस ये तो आने वाले एपिसोड को देखने के बाद ही पता चल पाएगा.
कंगना रनौत वाला एपिसोड कलर्स टीवी पर रात 10 बजे टेलिकास किया जाएगा यानी इस को देखने के लिए बस कुछ ही घंटे बचे हैं. दूसरी ओर फिल्म इमरजेंसी कंगना की निर्देशन में पहली फिल्म है. वो राजनीतिक ड्रामा में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रनौत की अगली फिल्म मनोज तपाड़िया द्वारा निर्देशित भारत भाग्य विधाता नाम की एक और देशभक्ति फिल्म है.