
Shah Rukh Khan ने छोड़ा Mannat, परिवार संग नए घर में हुए शिफ्ट
मन्नत का रिनोवेशन पूरा होने में लगभग दो साल लग सकते हैं.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और उनका परिवार इन दिनों अपने मशहूर बंगले मन्नत से दूर रह रहा है. वजह? मन्नत में बड़ा निर्माण और रिनोवेशन का काम शुरू हो गया है, जो लगभग दो साल तक चल सकता है. हाल ही में शाहरुख, उनकी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान को मुंबई के पाली हिल, बांद्रा इलाके में बने एक लक्जरी अपार्टमेंट बिल्डिंग में जाते हुए देखा गया. अब खान परिवार वहीं चार मंजिलों में रहेगा.
क्यों छोड़ा मन्नत?
मन्नत एक हेरिटेज इमारत है और उसमें कोई भी बड़ा बदलाव करने से पहले कोर्ट की अनुमति लेना जरूरी होता है. इस बार के रिनोवेशन में बंगले को बढ़ाने और विस्तार करने की योजना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख ने इसके लिए सारी जरूरी मंजूरियां ले ली हैं.
नया घर भी किसी महल से कम नहीं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने पाली हिल में फिल्म निर्माता वाशु भगनानी की एक प्रॉपर्टी को किराए पर लिया है. ये चार फ्लोर का अपार्टमेंट है, जिसे शाहरुख की कंपनी Red Chillies Entertainment ने जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख से लीज पर लिया है. खान परिवार के साथ उनके सुरक्षा गार्ड्स, स्टाफ और यहां तक कि ऑफिस स्पेस के लिए भी इस नए ठिकाने में व्यवस्था की गई है.
किराया भी है किंग साइज!
शाहरुख इस अपार्टमेंट के लिए हर महीने 24 लाख का किराया देंगे. उनके टीम ने ये भी सुनिश्चित किया है कि नए ठिकाने पर परिवार की प्राइवेसी और सिक्योरिटी से कोई समझौता न हो. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि शाहरुख का परिवार वाकई पूरे दो साल तक वहां रहेगा या नहीं, लेकिन मन्नत का रिनोवेशन लंबा चलने वाला है.