
Met Gala 2025 में Shah Rukh Khan से लेकर Kiara Advani तक कई सितारों ने रौशन किया नाम
6 मई को हुए इस इवेंट में भारतीय फिल्म, म्यूजिक और फैशन जगत के बड़े सितारे छाए रहे.
Met Gala जो हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टिट्यूट के लिए धन जुटाने के लिए आयोजित किया जाता है. इस बार भारत के लिए बेहद खास रहा. 6 मई को हुए इस इवेंट में भारतीय फिल्म, म्यूजिक और फैशन जगत के बड़े सितारे छाए रहे.
शाहरुख खान की शानदार एंट्री

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने मेट गाला में पहली बार शिरकत की और इतिहास रचते हुए इस इवेंट में शामिल होने वाले पहले भारतीय मेल एक्टर बने. उन्होंने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया काला सूट पहना, जिसमें गोल्ड एक्सेसरीज, एक वॉकिंग स्टिक, एक ब्रोच और K अक्षर वाला लॉन्ग पेंडेंट शामिल था. सब्यसाची भी उनके साथ ब्लू कार्पेट पर नजर आए.
प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस लुक

प्रियंका चोपड़ा जोनस, जो मेट गाला की नियमित मेहमान हैं. इस बार Balmain के डिजाइनर Olivier Rousteing द्वारा तैयार किया गया पोल्का डॉट सूट ड्रेस पहनकर पहुंचीं. उन्होंने Bvlgari की चमचमाती हाई ज्वेलरी के साथ अपने लुक को और शानदार बनाया. उनके साथ उनके पति और सिंगर निक जोनस भी मौजूद थे. ये प्रियंका की मेट गाला में पांचवीं उपस्थिति थी.
कियारा आडवाणी की पहली मेट गाला अपीयरेंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी पहली बार मेट गाला में हिस्सा लिया. इस समय वो अपनी पहली संतान की उम्मीद कर रही हैं. उन्होंने ब्लैक-गोल्ड-व्हाइट कलर का गाउन पहना, जिसमें एक लंबा सफेद ट्रेल और बेबी के लिए हार्ट शेप का प्लेट डिटेल शामिल था. ये उनके मातृत्व के जश्न का खास इशारा था.
दिलजीत दोसांझ की पंजाबी शान

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी पहली बार मेट गाला में भाग लिया और अपने पंजाबी अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने डिजाइनर प्रबल गुरंग द्वारा तैयार किया गया रॉयल पंजाबी आउटफिट पहना, जो उनके सांस्कृतिक मूल्यों की झलक देता है.
इस साल की थीम
हर साल मेट गाला की थीम कॉस्ट्यूम इंस्टिट्यूट की नई प्रदर्शनी पर आधारित होती है. इस बार की थीम थी Superfine: Tailoring Black Style, जो Monica L. Miller की किताब Slaves to Fashion से प्रेरित थी. थीम के अनुसार मेहमानों को अपने आउटफिट में खुद की संस्कृति और पहचान का हिस्सा दिखाना था और भारतीय सितारों ने इस थीम को पूरी तरह से निभाया.
मेट गाला क्या है?
मेट गाला एक सालाना फंडरेजिंग इवेंट है जो 1948 में फैशन पब्लिसिस्ट एलेनोर लैम्बर्ट द्वारा शुरू किया गया था. अब ये फैशन की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित और ग्लैमरस इवेंट माना जाता है.