
क्रिसमस पर लौटेंगे Shahrukh Khan, ‘King’ से फिर हिलाएंगे बॉक्स ऑफिस
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किंग’ की रिलीज डेट कंफर्म हो गई है. जानिए ये फिल्म ‘रामायण’ के कितने दिन बाद आएगी, स्टार कास्ट और पूरी डिटेल.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. आखिरी बार उन्हें दिसंबर 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘डंकी’ में देखा गया था. इसके बाद से ही फैंस बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘किंग’ की रिलीज डेट आखिरकार कंफर्म हो गई है. हालांकि फिल्म 2026 में रिलीज होगी, लेकिन इसके लिए दर्शकों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा. खास बात ये है कि ये फिल्म रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म ‘रामायण’ के करीब डेढ़ महीने बाद सिनेमाघरों में आएगी.
कब रिलीज होगी शाहरुख खान की ‘किंग’?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किंग’ को क्रिसमस 2026 पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है. यानी 25 दिसंबर 2026 को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस समय क्रिसमस रिलीज के लिए कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म लाइनअप में नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि शाहरुख खान की ‘किंग’ को बॉक्स ऑफिस पर खुला मैदान मिलेगा और यह फिल्म एकतरफा कमाई कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स अगले हफ्ते इस रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा भी कर सकते हैं.
दो तारीखों के बीच फंसे थे मेकर्स
‘किंग’ की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स काफी समय से सोच-विचार कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टीम के सामने दो तारीखें सबसे आगे थीं. 4 दिसंबर 2026 और 25 दिसंबर 2026 (क्रिसमस). काफी चर्चा और प्लानिंग के बाद आखिरकार मेकर्स ने क्रिसमस 2026 की तारीख को फाइनल कर लिया. वजह साफ है त्योहार का समय, लंबी छुट्टियां और फैमिली ऑडियंस का बड़ा सपोर्ट.
‘रामायण’ से टकराव से क्यों बची ‘किंग’?
दरअसल, रणबीर कपूर की मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ दिसंबर 2026 की शुरुआत में रिलीज होने वाली है. माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई कर सकती है. इसी वजह से शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद किसी भी तरह से ‘रामायण’ के साथ सीधा क्लैश नहीं चाहते थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ‘किंग’ 4 दिसंबर को रिलीज होती तो दोनों फिल्मों की कमाई पर असर पड़ सकता था. इसलिए मेकर्स ने समझदारी दिखाते हुए ‘किंग’ को क्रिसमस पर रिलीज करने का फैसला लिया। इससे ‘रामायण’ और ‘किंग’ के बीच करीब 45 दिनों का गैप रहेगा. दोनों फिल्मों को अपनी-अपनी पूरी कमाई करने का पूरा मौका मिलेगा. ये फैसला बॉक्स ऑफिस के लिहाज से काफी स्मार्ट माना जा रहा है.
कैसी होगी ‘किंग’?
‘किंग’ एक एक्शन से भरपूर फिल्म बताई जा रही है, जिसमें शाहरुख खान बिल्कुल नए और दमदार अंदाज में नजर आएंगे. इस फिल्म को वही टीम बना रही है जिसने ‘पठान’ और ‘वॉर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख खान की जोड़ी से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं. माना जा रहा है कि ‘किंग’ में जबरदस्त एक्शन, हाई लेवल स्टंट और इमोशनल ड्रामा सब कुछ देखने को मिलेगा.
‘किंग’ की मेगा स्टार कास्ट
‘किंग’ की स्टार कास्ट भी किसी मल्टीस्टारर फिल्म से कम नहीं है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कई बड़े सितारे नजर आएंगे. सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म से सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. पिता-बेटी की यह जोड़ी पहली बार साथ में सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी, जिसे लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. इसके अलावा फिल्म में नजर आएंगे दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और अभय वर्मा. इतनी बड़ी और दमदार स्टार कास्ट के चलते ‘किंग’ को पहले से ही सुपरहिट माना जा रहा है.
फैंस में जबरदस्त उत्साह
जैसे ही ‘किंग’ की रिलीज डेट की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस खुशी से झूम उठे. लोग लगातार पोस्ट कर रहे हैं कि क्रिसमस 2026 अब शाहरुख खान के नाम रहेगा. कई फैंस का कहना है कि ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद ‘किंग’ शाहरुख खान के करियर की एक और ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.
क्या बनेगी ‘किंग’ साल 2026 की सबसे बड़ी फिल्म?
क्रिसमस रिलीज, शाहरुख खान का स्टारडम, सिद्धार्थ आनंद का निर्देशन और मेगा स्टार कास्ट इन सबको देखकर साफ है कि ‘किंग’ को लेकर मेकर्स और फैंस दोनों को बहुत उम्मीदें हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘रामायण’ के बाद आई ‘किंग’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाती है और क्या शाहरुख खान एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेंगे या नहीं. फिलहाल तो इतना तय है कि क्रिसमस 2026 शाहरुख खान के नाम रहने वाला है.

