Shaheen Bhatt ने बॉयफ्रेंड Ishaan Mehra के साथ अपने रिश्ते को किया इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल
x
Shaheen Bhatt Ishaan Mehra

Shaheen Bhatt ने बॉयफ्रेंड Ishaan Mehra के साथ अपने रिश्ते को किया इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल

एक फोटो में शाहीन भट्ट ने ईशान मेहरा के कंधे पर अपना चेहरा रखा हुआ है, जबकि ईशान सेल्फी ले रहे हैं.


महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी शाहीन भट्ट ने अब अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने फिटनेस कोच ईशान मेहरा के साथ अपनी प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी. शाहीन ने जो तस्वीरें पोस्ट की उनमें पहली फोटो में वो ईशान के कंधे पर अपनी ठुड्डी टिकाए नजर आ रही हैं, जबकि ईशान सेल्फी क्लिक कर रहे हैं.

दूसरी तस्वीर में ईशान घास पर लेटे हैं और तीसरी फोटो में दोनों साथ में जमीन पर लेटे हुए अपने पैरों की तस्वीर शेयर करते हैं. शाहीन ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, हैप्पी बर्थडे, सनशाइन तस्वीरों में शाहीन कैजुअल टॉप और जींस में नजर आईं. वहीं ईशान ने डार्क ब्लू स्वेटर और मैचिंग डेनिम पहना था. दोनों ने स्नीकर्स पहने थे.

साथ ही सेलेब्स ने किया पोस्ट को लाइक, आलिया भट्ट ने दी खास शुभकामनाएं. शाहीन के इस पोस्ट को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने लाइक और कमेंट किया. आलिया भट्ट, पूजा भट्ट, नीतू कपूर, वरुण धवन, अनन्या पांडे, परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर, बादशाह, और मसाबा गुप्ता शामिल हैं. पूजा भट्ट ने दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया. वही अनन्या ने लाल दिल का इमोजी भेजा. नीतू कपूर ने लिखा, उसे मेरी तरफ से एक जोरदार हग देना. वहीं, आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शाहीन की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा. हैप्पी हैप्पी बर्थडे, हमारा फेवरेट फेलो. साथ ही उन्होंने ईशान को टैग भी किया.

इस साल की शुरुआत में भी शाहीन ने ईशान के साथ थाईलैंड ट्रिप की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, लेकिन उस वक्त उन्होंने उनका नाम नहीं बताया था. वो तस्वीरें कपल के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की थीं, जिसमें दोनों क्रूज पर एक-दूसरे को गले लगाए हुए दिखे थे. शाहीन भट्ट पहले कॉमेडियन रोहन जोशी के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन कुछ साल पहले उनका ब्रेकअप हो गया था.

Read More
Next Story