Shahid Kapoor- Kareena Kapoor को गले लगाने वाले वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, कहा हमारे लिए...
x

Shahid Kapoor- Kareena Kapoor को गले लगाने वाले वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, कहा 'हमारे लिए...'

जबकि इंटरनेट पर लोग अब भी इस खास पल को लेकर उत्साहित हैं. देवा एक्टर ने इसे सिर्फ एक नार्मल बात करार दिया है.


बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर, जो हाल ही में अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड करीना कपूर को गले लगाने के चलते सुर्खियों में रहे. उन्होंने इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. जबकि इंटरनेट पर लोग अब भी इस खास पल को लेकर उत्साहित हैं. देवा एक्टर ने इसे सिर्फ एक नार्मल बात करार दिया है. एक फैन ने लिखा, ये मुलाकात किसी ने भी नहीं सोची थी, लेकिन इसने सभी दर्शकों को खुशी और हल्की उदासी का एहसास करा दिया. काश, हम उन्हें फिर से साथ काम करते देख पाते.

वहीं एक यूजर ने कहा, ओएमजी! करीना और शाहिद इस वीडियो में वही पुरानी 'गीत और आदित्य' वाली फीलिंग दे रहे हैं. एक ट्वीट में लिखा था, जब भी मैं शाहिद और करीना को देखता हूं, तो मुझे बस 'गीत और आदित्य' की याद आती है. ये किरदार हमेशा हमारे दिमाग में रहेंगे. कौन नहीं चाहेगा कि इस फिल्म का कोई ट्विस्ट के साथ सीक्वल बने?

एक नेटिजन ने लिखा, मेरी टाइमलाइन पर करीना और शाहिद का वीडियो देखकर फिर से 'जब वी मेट' देखने का मन कर रहा है. असल जिंदगी में उनकी जो भी कहानी रही हो, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री शानदार थी और यह फिल्म का साउंडट्रैक हमेशा याद रहेगा. क्या ये जोड़ी कभी 'जब वी मेट' के सीक्वल में साथ नजर आएगी? आपको क्या लगता है?

इन सभी के बीच शाहिद कपूर ने इसे एक नॉर्मल बात बताते हुए प्रतिक्रिया दी. देवा एक्टर ने एक इंटरव्यू से बातचीत में कहा, हमारे लिए ये कोई नई बात नहीं है. आज स्टेज पर मिले, वैसे भी हम इधर-उधर मिलते ही रहते हैं. लेकिन ये हमारे लिए बिल्कुल नॉर्मल बात है. अगर लोगों को ये अच्छा लगा, तो अच्छी बात है.

Read More
Next Story