
बॉक्स ऑफिस की बड़ी भिड़ंत: एक ही दिन टकराएंगी शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और प्रभास की फिल्में!
शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और प्रभास तीनों सुपरस्टार अपनी-अपनी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे.
5 दिसंबर 2025 को बॉलीवुड में जबरदस्त हलचल देखने को मिलने वाली है, क्योंकि इसी दिन तीन बड़ी फिल्मों का टकराव होने जा रहा है. शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और प्रभास तीनों सुपरस्टार अपनी-अपनी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे.
शाहिद कपूर की नई फिल्म — विशाल भारद्वाज के साथ फिर जोड़ी
शाहिद कपूर इस वक्त निर्देशक विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन इसकी रिलीज डेट को लेकर मेकर्स पूरी तरह क्लियर हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को ही रिलीज़ होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद आत्मविश्वास में हैं और उन्होंने इस डेट पर पहले ही स्लॉट बुक कर लिया था. फिल्म में शाहिद के साथ होंगी तृप्ति डिमरी और इसमें विशाल भारद्वाज का ट्रेडमार्क इमोशनल टच, सोलफुल म्यूजिक और कमर्शियल एंटरटेनमेंट शामिल होगा.
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ पॉलिटिकल ड्रामा से भिड़ंत
उसी दिन रिलीज हो रही है रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं आदित्य धर (जो 'उरी' जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं) ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन जैसे सितारे नज़र आएंगे. धुरंधर को लेकर मेकर्स को बड़ी उम्मीदें हैं. फिल्म में दमदार एक्टिंग, इमोशनल गहराई और पॉलिटिकल प्लॉट की झलक देखने को मिलेगी, जो इसे शाहिद की फिल्म से अलग बनाएगी.
प्रभास की ‘द राजा साहब’ हॉरर कॉमेडी का तड़का
इस क्लैश को और दिलचस्प बनाती है प्रभास की फिल्म ‘द राजा साहब’, जो एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी है. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं मारुति, और इसमें प्रभास डबल रोल निभा रहे हैं. उनके साथ संजय दत्त और निधि अग्रवाल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. तेलुगु मार्केट में प्रभास की फैन फॉलोइंग देखते हुए ये फिल्म साउथ में जबरदस्त ओपनिंग ले सकती है, वहीं हिंदी दर्शकों के लिए भी फिल्म को डब करके रिलीज़ किया जाएगा.
तीनों फिल्मों के बीच भिड़ंत किसका पलड़ा भारी?
बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों का एक साथ आना हमेशा एक बड़ा रिस्क और बड़ा मौका दोनों होता है. शाहिद कपूर की फिल्म जहां इमोशनल ड्रामा और विशाल भारद्वाज का आर्ट सिनेमा टच लेकर आ रही है, वहीं रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ मल्टीस्टार कास्ट और पॉलिटिकल बैकड्रॉप वाली भारी-भरकम फिल्म है और प्रभास की ‘द राजा साहब’ में हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का यूनिक मिक्स देखने को मिलेगा. फिल्म की अलग ऑडियंस होगी, लेकिन क्लैश का असर शुरुआती कलेक्शन पर ज़रूर पड़ेगा.
शाहिद की दूसरी फिल्म हुई कैंसिल
इस बीच एक और खबर सामने आई है निर्देशक अमित राय द्वारा बनाई जा रही छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित बायोपिक, जिसमें शाहिद कपूर को मुख्य भूमिका में लिया गया था, अब बंद कर दी गई है. हालांकि, शाहिद को इस साल की शुरुआत में फिल्म ‘देवा’ में देखा गया था. 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में तीन बड़ी फिल्में रिलीज़ होंगी. एक ओर शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की दमदार जोड़ी, दूसरी ओर रणवीर सिंह का पॉलिटिकल ड्रामा और फिर प्रभास की हॉरर-कॉमेडी. अब देखना दिलचस्प होगा कि किसकी फिल्म दर्शकों का दिल जीतती है और कौन बनता है बॉक्स ऑफिस का असली ‘राजा’.