
Shahrukh Khan को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, Shashi Tharoor ने दी बधाई…
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है और इस बार का सबसे बड़ा आकर्षण रहे हैं. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, जिन्हें फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. करीब 33 साल के लंबे करियर में ये शाहरुख का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड है, जिसे लेकर न सिर्फ उनका परिवार और दोस्त, बल्कि दुनियाभर के फैन्स खुशी से झूम उठे हैं.
शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड
साल 2023 में रिलीज हुई एटली निर्देशित फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. फिल्म ने भारत में लगभग 640 करोड़ और दुनियाभर में 1160 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म जवान में शाहरुख खान के डबल रोल, एक्शन, इमोशन और डायलॉग्स ने हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित किया था. फिल्म में उनके परफॉर्मेंस को लेकर आलोचकों से लेकर आम दर्शकों तक सभी ने तारीफ की थी.
शशि थरूर ने दी खास बधाई
शाहरुख खान को देशभर से बधाइयां मिल रही थीं, लेकिन सबसे दिलचस्प बधाई आई कांग्रेस नेता और लेखक शशि थरूर की तरफ से. शशि थरूर ने एक्स (X) यानी ट्विटर पर पोस्ट किया, नेशनल ट्रेजर ने नेशनल अवॉर्ड जीता है. शाहरुख खान को बधाई! उनकी ये बात फैन्स को बहुत पसंद आई और पोस्ट तेजी से वायरल हो गया. इसी के साथ शाहरुख खान ने शशि थरूर की बधाई का जवाब भी उसी अंदाज में दिया, जिसकी 'SRK क्लास' के लोग मिसाल देते हैं. उन्होंने रिप्लाई किया, Thank you for the simple praise Mr. Tharoor…magniloquent & sesquipedalian is beyond my vocabulary…!!! शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में थरूर की भारी-भरकम इंग्लिश स्टाइल को छेड़ा और उनका धन्यवाद किया.
क्या है इस जवाब की खासियत?
Magniloquent का मतलब होता है शानदार और प्रभावशाली बोलने वाला. Sesquipedalian का मतलब होता है लंबे और कठिन शब्दों का प्रयोग करने वाला. ये वही शब्द हैं, जिन्हें आमतौर पर शशि थरूर अपनी इंग्लिश में इस्तेमाल करते हैं. शाहरुख ने बड़ी चतुराई से उन्हीं शब्दों को अपने जवाब में डालकर लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. फैन्स ने कहा, शाहरुख का कोई जवाब नहीं. शाहरुख के इस जवाब पर सोशल मीडिया पर फैंस के ढेर सारे रिएक्शन आने लगे. जैसे, SRK का सेंस ऑफ ह्यूमर unmatched है!. Sirf शाहरुख ही ऐसा जवाब दे सकते हैं!, इतनी क्लास और मजा किसी और में नहीं…बॉलीवुड का बादशाह!.
क्यों था ये अवॉर्ड खास?
शाहरुख खान ने अब तक अपने करियर में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'स्वदेश', 'चक दे इंडिया', 'माई नेम इज खान', 'रईस', और 'डियर जिंदगी' जैसी शानदार फिल्में दी हैं, लेकिन उन्हें नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला था. फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री में ये सवाल कई बार उठता था कि आखिर कब उन्हें ये सम्मान मिलेगा? अब जाकर ‘जवान’ के लिए उन्हें पहला नेशनल अवॉर्ड मिला, जो उनके लिए भी और उनके प्रशंसकों के लिए भी बेहद भावुक पल था. शाहरुख खान ने ‘जवान’ से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई और अब नेशनल अवॉर्ड जीतकर अपने करियर में नया मुकाम हासिल किया. शशि थरूर की बधाई और शाहरुख का जवाब इंटरनेट पर वायरल हो गया. शाहरुख ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टारडम के साथ-साथ उनका दिमाग और ह्यूमर भी टॉप लेवल का है.