शाहरुख सुहाना डेब्यू
x

शाहरुख-सुहाना की 'किंग' यूरोप में शुरू करेगी नया शेड्यूल

शाहरुख खान चोट से उबरकर फिल्म 'किंग' की शूटिंग फिर शुरू करेंगे. सुहाना के साथ यूरोप शेड्यूल सितंबर में होगा, फिल्म क्रिसमस 2026 पर रिलीज होगी.


बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी तबीयत को लेकर फैंस परेशान थे, क्योंकि शूटिंग के दौरान कंधे में लगी चोट के चलते उनकी फिल्म किंग का शेड्यूल रुक गया था. लेकिन अब अच्छी खबर यह है कि शाहरुख खान पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और फिल्म की टीम जल्द ही यूरोप में अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने जा रही है.

सुहाना का डेब्यू और शाहरुख की अहम फिल्म

फिल्म किंग शाहरुख खान के करियर की एक बेहद खास फिल्म मानी जा रही है. खास वजह यह है कि इस फिल्म के जरिए शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान को बड़े पर्दे पर लॉन्च करने जा रहे हैं. सुहाना पहले ही जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से ओटीटी पर डेब्यू कर चुकी हैं, लेकिन यह उनकी पहली थिएटर रिलीज होगी. ऐसे में फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है.

सितंबर से यूरोप शेड्यूल

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और सुहाना खान सितंबर में यूरोप के लिए रवाना होंगे. यहां फिल्म का अगला शेड्यूल शूट होना है, जिसे बेहद अहम बताया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग पोलैंड और स्टॉकलैंड जैसे खूबसूरत लोकेशन्स पर की जाएगी. यह शेड्यूल छोटा नहीं होगा, बल्कि करीब 40 से 50 दिनों तक चलेगा. इस लंबे शेड्यूल में शाहरुख और सुहाना दोनों साथ में कई महत्वपूर्ण सीन शूट करेंगे. फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने तय किया है कि कई इमोशनल और ड्रैमेटिक सीन्स यूरोप की लोकेशन्स पर फिल्माए जाएंगे. उनका मानना है कि यूरोप का सौंदर्य इन सीन्स को और भी प्रभावशाली बनाएगा.

क्यों है फिल्म खास?

शाहरुख खान और सुहाना खान का साथ में स्क्रीन पर आना ही इस फिल्म की सबसे बड़ी USP है. शाहरुख पहले भी अपनी फिल्मों के जरिए पारिवारिक और रोमांटिक कहानियां बड़े पर्दे पर पेश करते आए हैं, लेकिन इस बार दर्शकों के लिए एक अलग ही अनुभव होगा. पिता और बेटी का एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आना न केवल उनके परिवार बल्कि फैंस के लिए भी भावुक पल साबित होगा. इसके अलावा, फिल्म का ट्रीटमेंट एक्शन और इमोशन का संगम होगा. बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी में सुहाना के किरदार की अहम भूमिका होगी, जिसे शाहरुख के कैरेक्टर के साथ गहराई से जोड़ा गया है.

कब होगी रिलीज?

पहले खबरें थीं कि फिल्म किंग 2026 में गांधी जयंती पर रिलीज़ होगी. लेकिन शाहरुख की चोट और शेड्यूल में आई देरी के चलते अब मेकर्स नई रिलीज़ डेट पर विचार कर रहे हैं. ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अब क्रिसमस 2026 पर रिलीज़ की जा सकती है. इस नई रिलीज डेट तक फिल्म तैयार हो सके, इसके लिए पूरी टीम पूरा जोर लगा रही है. मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म समय पर पूरी हो और फैंस को किसी तरह की निराशा न हो.

Read More
Next Story