
Shahrukh Khan- Suhana Khan की फिल्म अब क्रिसमस, दिवाली या ईद पर नहीं होगी रिलीज?
हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म किंग अब क्रिसमस, दिवाली या ईद जैसे त्योहारों पर रिलीज नहीं होगी.
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान की पहली फिल्म किंग को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद और ये पहली बार है जब पिता-बेटी की ये जोड़ी एक साथ स्क्रीन पर नजर आएगी. हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म किंग अब क्रिसमस, दिवाली या ईद जैसे त्योहारों पर रिलीज नहीं होगी. इसकी बजाय फिल्म को 2 अक्टूबर 2026 यानी गांधी जयंती के दिन रिलीज करने की तैयारी है. ये एक बड़ा नेशनल हॉलिडे होता है और फिल्म के लिए काफी अच्छा दिन माना जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग 21 मई से मुंबई के मशहूर महबूब स्टूडियो में शुरू हो चुकी है. पहले ही दिन सुहाना ने अपना पहला सीन शूट किया. शाहरुख खान, सुहाना और एक्टर सौरभ शुक्ला पूरे दिन 12 घंटे की शूटिंग में बिजी रहे. टीम बिना ब्रेक के पूरे हफ्ते शूटिंग में लगी रहेगी.
सिद्धार्थ आनंद की पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने 20 मई को एक्स पर एक सस्पेंस भरी पोस्ट की थी Tomorrow इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म की शूटिंग 21 मई से शुरू होगी और वैसा ही हुआ. खास बात ये है कि 22 मई को सुहाना खान का बर्थडे है यानी शूटिंग उनके बर्थडे से ठीक एक दिन पहले शुरू हुई.
किंग फिल्म में शाहरुख और सुहाना के अलावा कई बड़े सितारे नजर आएंगे, जैसे दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा. ये फिल्म पठान के बाद शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद की दूसरी बड़ी कोलैबोरेशन होगी.