
Shanaya Kapoor को मिला बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म 'Tu Yaa Main' का टीजर रिलीज
शनाया कपूर की पहली फिल्म का टीजर आखिरकार मंगलवार को ऑनलाइन रिलीज हो गया. वो बिजॉय नाम्बियार की फिल्म 'तू या मैं' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
Shanaya Kapoor की पहली बॉलीवुड फिल्म 'तू या मैं' का टीजर हाल ही में ऑनलाइन रिलीज हो गया. इस फिल्म को बिजॉय नाम्बियार ने डायरेक्ट किया है और इसमें आदर्श गौरव भी नजर आएंगे. फिल्म 'तू या मैं' एक सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसमें शनाया और आदर्श सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का किरदार निभा रहे हैं. जो एक आदमखोर मगरमच्छ से बचने की कोशिश कर रहे हैं. बिजॉय नाम्बियार की स्टाइलिश फिल्ममेकिंग इस टीजर में भी नजर आई, जिसमें 80s के सुपरहिट गाने ‘चोरी चोरी यूं जब’ को नया ट्विस्ट देकर इस्तेमाल किया गया है.
शनाया कपूर को लंबे समय से ‘नेपो किड’ के रूप में ट्रोल किया जाता रहा है, लेकिन उनके डेब्यू टीजर ने लोगों को सरप्राइज कर दिया. खासतौर पर इसलिए क्योंकि हाल ही में रिलीज हुई खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म नादानियां के बाद स्टार किड्स से उम्मीदें काफी कम हो गई थीं.
कुछ लोगों के कमेंट्स:
इस समय कोई भी खुशी कपूर से बेहतर कर सकता है. खुशी ने बार इतना नीचे गिरा दिया है कि अगर शनाया मिड लेवल पर भी एक्टिंग करे तो भी लोग उसे अच्छा मानेंगे. सच कहूं तो मुझे ये टीजर ठीक लगा. अभी पूरी फिल्म देखे बिना कुछ नहीं कह सकता, लेकिन फिलहाल नफरत करने की जरूरत नहीं लग रही. खुशी कपूर ने खुद को बलिदान कर दिया ताकि शनाया चमक सके.
फिल्म की रिलीज
फिल्म 'तू या मैं' को आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे हैं और ये वैलेंटाइन्स डे 2025 पर रिलीज होगी. इसके अलावा शनाया इन दिनों विक्रांत मैसी के साथ फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि शनाया का डेब्यू दर्शकों को कितना प्रभावित कर पाता है.