
Sharmila Tagore का Ibrahim Ali Khan की डेब्यू फिल्म Nadaaniyan पर बयान, कहा- फिल्म अच्छी नहीं थी
एक इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर ने इब्राहिम अली खान के करियर को लेकर खुलकर बात की.
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने हाल ही में 14 साल बाद बंगाली सिनेमा में पुरातन फिल्म के जरिए वापसी की है. 11 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने अपने नाती-पोतों, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के करियर को लेकर भी खुलकर बात की.
इब्राहिम की पहली फिल्म शर्मिला को पसंद नहीं आई
शर्मिला टैगोर ने सच्चाई से कहा, सारा और इब्राहिम दोनों अच्छा कर रहे हैं. लेकिन इब्राहिम की फिल्म मुझे पसंद नहीं आई. वो बहुत हैंडसम है और उसने मेहनत भी की है पर फिल्म अच्छी नहीं थी. ये बातें सबके सामने नहीं कहनी चाहिए, लेकिन सच कहूं तो फिल्म में दम नहीं था. आखिर में तो फिल्म ही अच्छी होनी चाहिए.
सारा की तारीफ की
उन्होंने सारा की तारीफ करते हुए कहा, सारा एक अच्छी एक्ट्रेस है. वो बहुत मेहनती है और उसमें और भी बेहतर करने की क्षमता है. मुझे पूरा भरोसा है कि वो आगे और भी अच्छा करेगी. शर्मिला टैगोर की आखिरी बंगाली फिल्म हो सकती है पुरातन. एक इंटरव्यू में शर्मिला ने कहा, मुझे बंगाली फिल्में करना बहुत पसंद है. मुझे कोलकाता और यहां का माहौल बहुत अच्छा लगता है. लेकिन अब मेरी तबीयत पहले जैसी नहीं रही, इसलिए हो सकता है ये मेरी आखिरी बंगाली फिल्म हो.
सोहा अली खान ने मां के संघर्ष पर बात की
एक अलग इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान ने बताया कि कैसे उनकी मां परिवार की कमाने वाली सदस्य थीं. उन्होंने कहा, हम जिस माहौल में पले-बढ़े हैं, वो हमें बहुत कुछ सिखाता है. मेरे लिए मेरे पिता एक रोल मॉडल थे. लेकिन जब मैं पैदा हुई, तब वो क्रिकेट से रिटायर हो चुके थे. उस समय क्रिकेट में पैसे नहीं मिलते थे. न IPL था, न ऐड. सोहा ने आगे कहा, मेरी मां ही परिवार को आर्थिक रूप से संभालती थीं. उन्होंने हमेशा अपने दिल की सुनी. वो 24 साल की उम्र में शादी कर चुकी थीं और कुछ ही सालों में मां भी बन गईं. फिर भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा और अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्में इसी दौर में दीं.