जटाधारा-शिल्पा-वापसी
x

शिल्पा शिरोडकर की धमाकेदार वापसी, दिखा तांत्रिक का खौफनाक लुक

‘जटाधारा’ में शिल्पा शिरोडकर तांत्रिक के रूप में धमाकेदार वापसी कर रही हैं. उनका डरावना पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.


फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर और सुपरनेचुरल कहानियों का हमेशा से खास क्रेज रहा है. इसी कड़ी में जल्द ही सिनेमाघरों में एक नई सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘जटाधारा (Jatadhara)’ रिलीज होने वाली है. कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे अब तक 50 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. टीजर में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के लुक से दर्शक पहले ही रोमांचित हो चुके थे. अब फिल्म से तीसरे मुख्य किरदार की झलक सामने आ चुकी है, जिसने सबको चौंका दिया है.

शिल्पा शिरोडकर का तांत्रिक लुक

90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) इस फिल्म में एक खतरनाक तांत्रिक की भूमिका निभाने जा रही हैं. लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रहीं शिल्पा का यह लुक देखकर हर कोई हैरान है. फिल्म में उनका किरदार ‘शोभा’ है, जो लालच के लिए तंत्र विद्या का सहारा लेती है. फिल्म से जारी किए गए पोस्टर में शिल्पा शिरोडकर को आग के सामने तंत्र क्रिया करते हुए दिखाया गया है. काले कपड़ों में, जीभ बाहर निकालकर चीखती हुई उनकी यह तस्वीर बेहद डरावनी लग रही है. पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया— “वह सिर्फ लालच से प्रेरित नहीं हैं, बल्कि वह इसे परिभाषित करती हैं.”

दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन

शिल्पा शिरोडकर का यह पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस और सेलेब्स उनकी धमाकेदार वापसी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. अभिनेत्री गौहर खान ने लिखा— “बहुत एक्साइटेड.” वहीं कई फैंस ने कमेंट किया कि यह लुक “क्रेजी और डरावना” है. कुछ दर्शकों ने कहा कि वे फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और शिल्पा शिरोडकर को एक नए अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं.

फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज

‘जटाधारा’ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी सुपरनेचुरल थ्रिलर है. इसमें सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं. अब शिल्पा शिरोडकर की एंट्री ने फिल्म की कहानी को और भी रहस्यमय बना दिया है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

नतीजा

‘जटाधारा’ अपनी स्टारकास्ट और डरावने विजुअल्स के चलते पहले ही चर्चा में है. शिल्पा शिरोडकर का तांत्रिक लुक इस फिल्म को और भी खास बना रहा है. दर्शकों को अब बस इसकी रिलीज का इंतजार है ताकि वे बड़े पर्दे पर इस सुपरनेचुरल सफर का हिस्सा बन सकें.

Read More
Next Story