
Shubhangi Atre के एक्स पति का निधन, एक्ट्रेस बोलीं– मुझे थोड़ा समय दीजिए
Shubhangi Atre ex husband passed away the actress said give me some time
टीवी सीरियल भाभीजी घर पर हैं की मशहूर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पियूष पूरे का हाल ही में निधन हो गया. पियूष लिवर सिरोसिस की बीमारी से पीड़ित थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. इस दुखद खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए शुभांगी ने कहा, आपकी संवेदनाओं का मेरे लिए बहुत महत्व है. कृपया मुझे इस बारे में बात करने के लिए थोड़ा समय दीजिए. उनका ये बयान उनके भावनात्मक हालात को दर्शाता है.
शुभांगी और पियूष ने साल 2003 में इंदौर में शादी की थी और दो साल बाद 2005 में उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ, लेकिन समय के साथ उनके रिश्ते में खटास आ गई और आखिरकार फरवरी 2024 में दोनों ने तलाक ले लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तलाक के बाद शुभांगी और पियूष एक-दूसरे से बातचीत नहीं करते थे, लेकिन उनके निधन से शुभांगी गहरे दुख में हैं. जानकारी के मुताबिक उन्होंने हाल ही में अपने शो भाभीजी घर पर हैं की शूटिंग फिर से शुरू की है. पियूष पेशे से एक डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल थे.
शादीशुदा जीवन में खटास के बावजूद दोनों ने अपनी बेटी के लिए सौहार्दपूर्ण रिश्ता बनाए रखा. एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने अपने रिश्ते को एक और मौका देने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सका. दोनों ने ये फैसला लिया कि वो अपनी बेटी को कानूनी लड़ाई का हिस्सा नहीं बनने देंगे. इसलिए वो अपनी बेटी के लिए शांतिपूर्ण ढंग से अलग हुए. उनकी बेटी आशी फिलहाल अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं.
शुभांगी अत्रे एक सशक्त महिला कलाकार हैं, जिन्होंने निजी जीवन की चुनौतियों के बावजूद अपने करियर को मजबूती से संभाला है. उन्होंने कसौटी जिंदगी की, कस्तूरी, और चिड़िया घर जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान भाभीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी की भूमिका से मिली. उनके पेशेवर अंदाज और काम के प्रति समर्पण की इंडस्ट्री और दर्शकों दोनों में सराहना होती है. इस दुखद समय में शुभांगी का साहस और संयम एक मिसाल है.