
सिद्धार्थ-जाह्नवी की ‘परम सुंदरी’ ट्रेलर ने मचाया धमाल
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की नॉर्थ-साउथ रोमांस फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर रिलीज, जिसमें रोमांस, ड्रामा और ह्यूमर का तड़का है.
रोमांटिक फिल्मों का क्रेज एक बार फिर दर्शकों के बीच तेजी से बढ़ रहा है. फिल्म निर्माता भी अब ये समझ चुके हैं कि दर्शक लगातार एक्शन से भरपूर फिल्मों से ऊबने लगे हैं और उन्हें फिर से प्यार, इमोशंस और ड्रामा से भरी कहानियां चाहिए. इसी कड़ी में, सैयारा के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर एक नई रोमांटिक फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम है "परम सुंदरी." ये फिल्म डायरेक्टर तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी है और इसे मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. कुछ समय पहले इसका टीजर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला. अब मेकर्स ने फिल्म का रोमांस से भरपूर ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर एक बार फिर हलचल मचा दी है.
नॉर्थ-साउथ की अनोखी लव स्टोरी
परम सुंदरी की कहानी नॉर्थ और साउथ इंडिया की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में रची गई है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा परम के किरदार में नजर आएंगे, जो नॉर्थ इंडिया का एक युवक है, जबकि जाह्नवी कपूर सुंदरी का रोल निभा रही हैं, जो साउथ इंडिया की रहने वाली है. ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में दोनों की लव स्टोरी शुरू होने के बाद कई उतार-चढ़ाव और टकराव देखने को मिलेंगे. जहां एक तरफ उनके बीच प्यार पनपता है, वहीं दूसरी तरफ सांस्कृतिक अंतर और पारिवारिक समस्याएं उनके रिश्ते की राह में रुकावटें डालती हैं.
ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा और ह्यूमर का तड़का
टीजर की तरह ही ट्रेलर को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसमें रोमांस, ड्रामा और हल्का-फुल्का ह्यूमर का सही मिश्रण देखने को मिला है. जाह्नवी का साउथ इंडिया के बारे में किया गया मज़ेदार कमेंट दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं, फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग भी हैं जो हल्के-फुल्के अंदाज में हंसाने का काम करते हैं. फिल्म में एक्शन के भी कुछ सीक्वेंस दिखाए गए हैं, लेकिन यह पूरी तरह से एक इमोशनल और रिलेशनशिप-केंद्रित कहानी लग रही है.
फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट
ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं. कई लोग इसे सैयारा और धड़क जैसी फिल्मों के बाद एक ताज़गी भरा रोमांटिक अनुभव मान रहे हैं. सिद्धार्थ और जाह्नवी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर भी दर्शक खासे उत्साहित हैं.
रिलीज डेट और उम्मीदें
परम सुंदरी 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म सैयारा जैसी दीवानगी और बॉक्स ऑफिस सफलता हासिल कर पाएगी या नहीं. फिलहाल, ट्रेलर ने दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं और अब सभी की निगाहें 29 अगस्त पर टिकी हुई हैं, जब यह नॉर्थ-साउथ रोमांस की जादुई कहानी बड़े पर्दे पर अपने रंग बिखेरेगी.