
Sikandar: टूटी हड्डी, फिर भी नहीं रुका सलमान का जुनून, फिल्म में किया जोरदार कमबैक!
हाल ही में सलमान खान ने अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की नई एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सिकंदर' ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में धमाका मचा दिया है. ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को फैंस सलमान खान डे के रूप में सेलिब्रेट कर रहे हैं. ए. आर. मुरुगदास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान अपने ट्रेडमार्क स्टाइल, दमदार डायलॉग्स और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स के साथ लौटे हैं.
हर हड्डी टूटी, फिर भी नहीं रुका सलमान का जुनून!
फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने बताया कि सिकंदर की शूटिंग के दौरान उन्हें कई गंभीर चोटें आईं, उन्होंने खुलासा किया कि मेरे शरीर की हर हड्डी दो से तीन बार टूट चुकी है और हर लिगामेंट फट चुका है. उन्होंने ये भी बताया कि इतनी चोटों के बावजूद उन्हें आराम का वक्त नहीं मिला, क्योंकि फिल्म में इंटेंस एक्शन सीन थे. लोग इस पर मुद्दा बनाते हैं, लेकिन मेरे लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है.
फिटनेस पर सलमान का जवाब
मसल बड़ी होनी चाहिए, न कि सिर्फ 6-पैक. सलमान खान की फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा होती है. इस बार भी उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी बॉडी सिर्फ दिखाने के लिए नहीं, बल्कि असली ताकत वाली है. अगर कोई 55 किलो का है और 6-पैक एब्स बना ले, तो उसका क्या फायदा? उन्होंने ये भी कहा कि भले ही वो लीन न दिखें, लेकिन उनका मसल मास इतना बड़ा है कि हल्का-सा फैट भी दिखने लगता है.
सिकंदर एक दमदार मसाला एंटरटेनर!
फिल्म में सलमान खान का किरदार एक ऐसे रईस और दरियादिल आदमी का है, जो गरीबों की मदद करता है. इसमें जबरदस्त एक्शन, पावरफुल डायलॉग्स और रोमांस सब कुछ देखने को मिलता है.
फिल्म सिकंदर को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है?
फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही और फैंस इसे लेकर मिश्रित लेकिन पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं. जहां सलमान के फैंस इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं, वहीं कुछ आलोचकों को इसकी कहानी कमजोर लगी.
क्या सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाएगी?
फिल्म की ओपनिंग शानदार रही और ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक ये पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है. क्या आपने सिकंदर देखी?