
Sikandar सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि होगा गहरा इमोशनल कनेक्शन: AR Murugadoss
Sikandar के निर्देशक AR Murugadoss ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म को लेकर खुलासा किया कि इसमें भी वही 'सरप्राइज़ एलिमेंट' होगा, जैसा उनकी पिछली हिट फिल्म Ghajini में था.
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की स्टारर फिल्म सिकंदर का फैंस को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगदोस ने हाल ही में खुलासा किया कि इसमें भी गजनी की तरह एक सरप्राइज एलिमेंट होगा. ए.आर. मुरुगदोस, जिन्होंने साल 2008 में आमिर खान और असिन स्टारर गजनी बनाई थी. अब पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना के साथ सिकंदर लेकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये सिर्फ एक मास एंटरटेनर नहीं होगी, बल्कि इसमें गहरा पारिवारिक और इमोशनल टच भी होगा.
डायरेक्टर ने कहा, गजनी को लोग एक साइको थ्रिलर मानते थे, लेकिन असली सरप्राइज एलिमेंट उसमें मौजूद लव स्टोरी थी. उसी तरह सिकंदर में भी एक जबरदस्त लव स्टोरी देखने को मिलेगी. जो दर्शकों को इमोशनल रूप से जोड़ देगी. जहां गजनी एक बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की लव स्टोरी थी, वहीं सिकंदर पति-पत्नी के रिश्ते को दिखाएगी. मुरुगदोस ने कहा कि फिल्म में दिखाया जाएगा कि आज के समय में परिवार और रिश्ते कैसे बदल रहे हैं और उनमें क्या कमी रह गई है.
हाल ही में आमिर खान ने भी सलमान खान और ए.आर. मुरुगदोस की इस जोड़ी की तारीफ की. अपने 60वें जन्मदिन पर पैपराज़ी से बात करते हुए उन्होंने कहा, मुरुगदोस और सलमान का कॉम्बिनेशन देखना मजेदार होगा. फिल्म सिकंदर में सलमान और रश्मिका के अलावा सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और ये 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.