सिम्पल कपाड़िया की बहन डिंपल की तरह फिल्मों में आईं, लेकिन जल्द ही छोड़ दी एक्टिंग
x
Simple Kapadia Rajesh Khanna

सिम्पल कपाड़िया की बहन डिंपल की तरह फिल्मों में आईं, लेकिन जल्द ही छोड़ दी एक्टिंग

इस अभिनेत्री ने किया था अपने जीजा के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा. कुछ फिल्मों में काम किया और फिर एक्टिंग छोड़ दी. उनका नाम है सिम्पल कपाड़िया.


डिंपल कपाड़िया 1973 में फिल्म बॉबी से रातोंरात स्टार बन गई थीं. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी छोटी बहन सिम्पल कपाड़िया ने भी फिल्मों में किस्मत आजमाई. उन्होंने अपने जीजा, सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ 1977 में फिल्म अनुरोध से डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने सुमिता माथुर का किरदार निभाया था.

हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चली. माना जाता है कि इसकी एक वजह सिम्पल और राजेश खन्ना की केमिस्ट्री का सही ना बैठना भी था. खुद सिम्पल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने जीजा राजेश खन्ना के साथ काम करते वक्त काफी असहज महसूस करती थीं.

उन्होंने कहा था, ये फिल्म बॉबी जैसी बिल्कुल नहीं है और उसकी तुलना भी नहीं की जा सकती. जैसे मैं कभी डिंपल नहीं बन सकती. जब आप किसी को अच्छी तरह से जानते हैं, तो उसे कैमरे के सामने एकदम अलग अंदाज में देखकर अजीब लगता है.

राजेश खन्ना के साथ काम करने का अनुभव

सिम्पल ने बताया कि शूटिंग से पहले उन्हें लगा था कि किसी जान-पहचान वाले के साथ काम करना आसान होगा, लेकिन असल में वो काफी नर्वस हो गईं. राजेश खन्ना एक सीनियर और अनुभवी एक्टर थे. इसलिए उनके साथ एक्टिंग करना आसान नहीं था. हालांकि राजेश खन्ना ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया और गलती होने पर भी बड़े सलीके से समझाया.

छोटी लेकिन यादगार फिल्मी सफर

सिम्पल कपाड़िया ने लगभग 10 साल तक फिल्मों में काम किया और लूटमार, जमाने को दिखाना है, जीवन धारा, दूल्हा बिकता है जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किए. बाद में उन्होंने एक्टिंग छोड़कर कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग शुरू की. उन्हें फिल्म रुदाली के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला. सिम्पल ने अपनी बहन डिंपल के लिए भी फिल्म इंसाफ में कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे, जो लोगों को काफी पसंद आए.

Read More
Next Story