Sitaare Zameen Par पर में Aamir Khan का किरदार का हुआ खुलासा, जानिए क्या है खास
x
Sitaare Zameen Par Aamir Khan

Sitaare Zameen Par पर में Aamir Khan का किरदार का हुआ खुलासा, जानिए क्या है खास

आमिर खान ने बताया कि सीतारे जमीन पर एक थीमैटिक सीक्वल है.


आमिर खान की नई फिल्म सीतारे ज़मीन पर को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. हाल ही में आमिर ने इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की और बताया कि ये उनके पुराने किरदार राम शंकर निकुंभ से बिल्कुल अलग है.

किरदार का खुलासा

एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि सीतारे जमीन पर एक थीमैटिक सीक्वल है. मतलब कहानी का विषय पहले जैसा है, लेकिन फिल्म का टोन, अंदाज और किरदार बिल्कुल नए हैं. इस बार आमिर का किरदार गुलशन नाम का एक बास्केटबॉल कोच है, जो न तो संवेदनशील है, न ही समझदार. आमिर ने कहा, वो बहुत रूखा है. सबको अपमानित करता है. अपनी पत्नी और मां से झगड़ता है. सीनियर कोच को पीट देता है. उसमें बहुत सी अंदरूनी समस्याएं हैं. कहानी इसी बदलाव की है. कैसे कुछ खास लोग उसे सिखाते हैं कि एक अच्छा इंसान कैसे बना जाता है.

कॉमेडी और दिल को छूने वाला सफर

आमिर ने बताया कि जहां तारे ज़मीन पर इमोशनल ड्रामा थी. वहीं सीतारे जमीन पर एक कॉमेडी है जो आपको खूब हंसाएगी, लेकिन साथ ही दिल भी छू लेगी. फिल्म की थीम इस बार भी स्पेक्ट्रम में आने वाले बच्चों, दोस्ती, प्यार और ज़िंदगी पर है.

ये है असल कहानी का आधार

सीतारे जमीन पर स्पेनिश फिल्म Champions का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म को आर.एस. प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें दर्शील सफारी और जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिकाओं में हैं. हालांकि फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.

Read More
Next Story