
Sonakshi Sinha तेलुगु फिल्म ‘Jatadhara’ से करेंगी साउथ सिनेमा में डेब्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा तेलुगु सिनेमा में फिल्म 'जटाधारा' से डेब्यू करने जा रही हैं, जिसमें वो एक्टर सुधीर बाबू के साथ नजर आएंगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अपनी आनी वाली साउथ फिल्म डेब्यू के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो तेलुगु फिल्म ‘जटाधारा’ में साउथ एक्टर सुधीर बाबू के साथ नजर आएंगी. ये एक सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन वेंकट कल्याण कर रहे हैं.
‘जटाधारा’ में दमदार किरदार
हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार सोनाक्षी को इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि उनका किरदार काफी अलग और अनोखा होगा, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया. फिल्म का निर्माण Zee Studios के बैनर तले किया जा रहा है और इसे प्रेरणा अरोड़ा प्रोड्यूस कर रही हैं. हाल ही में फिल्म का मुहूर्त हैदराबाद में हुआ, जिसने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता जगा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी 8 मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.
पहले भी मिला था साउथ फिल्म का ऑफर
दिलचस्प बात ये है कि सोनाक्षी सिन्हा को अपने करियर की पहली फिल्म का ऑफर तमिल फिल्म ‘हे राम’ के लिए मिला था, जिसमें उन्हें कमल हासन के साथ कास्ट किया जाना था. हालांकि उन्होंने इस फिल्म को नहीं किया और बाद में ‘दबंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
नए प्रोजेक्ट्स
सोनाक्षी को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में देखा गया था. ये सीरीज ब्रिटिश शासन के दौरान लाहौर के हीरामंडी इलाके की तवायफों की जिंदगी पर आधारित थी. इस नेटफ्लिक्स शो में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल मेहता और ताहा शाह बदुशा भी अहम भूमिकाओं में थे. इस शो में सोनाक्षी ने रेहाना जहां और फरीदान जहां की दोहरी भूमिका निभाई थी.
आने वाली फिल्में
सोनाक्षी जल्द ही अपने पति जहीर इकबाल के साथ फिल्म ‘तू है मेरी किरण’ में नजर आएंगी. करण रावल और संजना मल्होत्रा द्वारा निर्देशित ये फिल्म उनकी ‘डबल XXL’ के बाद दूसरी साथ की फिल्म होगी. इसके अलावा सोनाक्षी ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ में भी नजर आएंगी, जो उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में शामिल है.