Sonam Bajwa का होगा बॉलीवुड पर राज, 2025 में तीन बड़ी फिल्मों के साथ होगी धमाकेदार एंट्री!
x

Sonam Bajwa का होगा बॉलीवुड पर राज, 2025 में तीन बड़ी फिल्मों के साथ होगी धमाकेदार एंट्री!

सोनम बाजवा टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 में जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगी


पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार सोनम बाजवा अब बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं. 2025 में उनके खाते में तीन बड़ी फिल्में हैं, हाउसफुल 5, बागी 4, और दीवानियत. सोनम पहली बार अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल 5 में नजर आएंगी. जो एक फुल-ऑन कॉमेडी फिल्म होगी. वहीं, वो टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 4 में जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगी. इसके अलावा वो हर्षवर्धन राणे के साथ दीवानियत में गहरी रोमांटिक कहानी में दिखेंगी.

फिल्मी करियर की शुरुआत

सोनम बाजवा ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में पंजाबी फिल्म 'बेस्ट ऑफ लक' से की थी. इसके बाद वह तमिल फिल्म 'कप्पल' में भी नजर आईं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने पंजाबी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनकी हिट फिल्मों में पंजाब 1984 (2014), सरदार जी 2 (2016), निक्का जैलदार (2016), मंजे बिस्तरे (2017), कैरी ऑन जट्टा 2 (2018), गुड़ियां पटोले (2019), अड़ब मुठियारन (2019), और हौंसला रख (2021) शामिल हैं. उन्होंने 2016 में तेलुगु सिनेमा में भी हाथ आजमाया और 'आटाडुकुंडम रा' में अभिनय किया.

अवार्ड्स और पहचान

सोनम बाजवा की अभिनय प्रतिभा को कई पुरस्कारों से नवाजा गया है. अडब मुठियारन में उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हें PTC पंजाबी फिल्म अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला. साथ ही मंजे बिस्तरे और निक्का जैलदार 2 के लिए उन्हें फिल्मफेयर पंजाबी में बेस्ट एक्ट्रेस के नॉमिनेशन भी मिले. 2024 में वह गिप्पी ग्रेवाल के साथ 'कुड़ी हरियाणे वाल दी' में मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. अब देखना यह होगा कि 2025 में सोनम बाजवा का बॉलीवुड डेब्यू कितनी बड़ी हिट साबित होता है.

Read More
Next Story