
'साउथ की फिल्में हिंदी बेल्ट में सुपरहिट, वहां के दर्शक हमें करते हैं नजरअंदाज'
सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर, जिसका निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है. ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि साउथ के सितारों रजनीकांत, चिरंजीवी, सूर्या और रामचरण की फिल्में हिंदी बेल्ट में जबरदस्त कमाई करती हैं, लेकिन साउथ के दर्शक बॉलीवुड फिल्मों को खास तवज्जो नहीं देते. उनका मानना है कि हिंदी फिल्मों को साउथ भारत में वो प्यार नहीं मिलता, जितना हिंदी दर्शक साउथ की फिल्मों को देते हैं.
साउथ में फैन फॉलोइंग, लेकिन थिएटर में नहीं जाते दर्शक
सलमान खान ने बताया कि उनके भी साउथ भारत में बहुत फैंस हैं, जो उन्हें भाई कहकर पुकारते हैं. लेकिन जब उनकी फिल्म रिलीज होती है, तो वो उसे देखने थिएटर नहीं जाते. उन्होंने कहा, जब मैं वहां जाता हूं, लोग मुझे भाई-भाई कहकर बुलाते हैं, लेकिन जब मेरी फिल्म रिलीज होती है, तो वो टिकट लेकर थिएटर नहीं जाते. हमने साउथ के कलाकारों को अपनाया है, लेकिन उनके दर्शक हमारी फिल्में देखने नहीं आते.
ईद पर रिलीज होगी ‘सिकंदर’
सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ये फिल्म मशहूर निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
पैन-इंडिया फिल्में बनाना आसान नहीं
हाल के दिनों में जवान, पुष्पा, केजीएफ जैसी फिल्मों की सफलता ने पैन-इंडिया फिल्मों को बढ़ावा दिया है, लेकिन जब सलमान खान से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड और साउथ के सितारों को मिलाकर फिल्में बनाना अच्छा रहेगा, तो उन्होंने कहा कि ये इतना आसान नहीं है. उन्होंने बताया, पैन-इंडिया फिल्में बहुत महंगी होती हैं. हर एक्टर की फीस बहुत ज्यादा होती है. ये तभी संभव होगा जब हमारे पास एक दमदार स्क्रिप्ट हो.
बॉलीवुड फिल्मों की असफलता की असली वजह
पिछले कुछ सालें में कई बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं. इस पर सलमान खान ने कहा कि इसकी वजह फिल्म बनाने की गलत सोच है. उन्होंने बताया, आजकल हम फिल्में गलत वजह से बना रहे हैं. अगर किसी एक्टर की डेट्स मिल गईं या कोई एक्ट्रेस शादी करने वाली है, तो फिल्म बना दी जाती है, लेकिन फिल्म तभी बननी चाहिए, जब हमारे पास एक शानदार स्क्रिप्ट हो. उन्होंने आगे कहा, जो सीरियस फिल्में बनाने वाले थे, वो अब एक्शन और कॉमेडी कर रहे हैं, क्योंकि वही चल रहा है.
बढ़ते बजट से बढ़ी मुश्किलें
सलमान खान का मानना है कि बजट नियंत्रण में नहीं रहने की वजह से भी फिल्में असफल हो रही हैं. उन्होंने कहा, हमारा बजट बहुत ज्यादा हो जाता है. अगर हम अपने बजट को कंट्रोल कर लें, तो सब सही हो सकता है. थिएटर में फिल्म देखने के लिए टिकट के दाम बढ़ते जा रहे हैं, जिससे दर्शकों की संख्या कम हो रही है. इस पर सलमान खान ने कहा, टिकट के दाम कम नहीं किए जा सकते, क्योंकि थिएटर मालिकों के भी खर्चे होते हैं. उन्हें किराया, बिजली और कर्मचारियों की सैलरी देनी पड़ती है.
‘सिकंदर’ से हैं बड़ी उम्मीदें
सलमान खान को उम्मीद है कि उनकी फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, ये एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो कहीं भी हो, अच्छा ही रहेगा. फिल्म में इमोशन, एक्शन और ड्रामा सबकुछ है. फिल्म सिकंदर 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है और सलमान खान के फैंस को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं.