
क्रिसमस पर OTT पर साउथ का धमाका! इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का फुल डोज
इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर साउथ सिनेमा का जलवा देखने को मिलेगा. बाहुबली – द एपिक, रिवॉल्वर रीटा, आंध्र किंग तालुका समेत कई फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी.
अगर आप साउथ सिनेमा के फैन हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला. क्रिसमस वीकेंड पर OTT प्लेटफॉर्म्स पर साउथ की कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो हर जॉनर के दर्शकों को एंटरटेन करेंगी. एक तरफ जहां प्रभास की बाहुबली दोबारा घर बैठे देखने को मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ कीर्ति सुरेश, राम पोथिनेनी, और मलयालम इंडस्ट्री के दमदार कलाकार भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. आइए जानते हैं इस हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही साउथ की उन फिल्मों और सीरीज के बारे में, जिनका क्रेज पहले से ही देखने को मिल रहा है.
‘बाहुबली – द एपिक’ (Jio Hotstar – 26 दिसंबर)
प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया स्टारर ‘बाहुबली’ भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जाती है. थिएटर्स में री-रिलीज के दौरान भी इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया था. अब दर्शक ‘बाहुबली द एपिक’ को 26 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर सकेंगे. अगर आप ऐतिहासिक कहानियों, भव्य सेट्स और दमदार एक्शन के शौकीन हैं, तो यह फिल्म दोबारा देखने का परफेक्ट मौका है.
‘रिवॉल्वर रीटा’ (Netflix – 26 दिसंबर)
तमिल सिनेमा की नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इस बार एक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं. ‘रिवॉल्वर रीटा’ एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर है, जिसमें सस्पेंस और ब्लैक ह्यूमर का तड़का देखने को मिलेगा. ये फिल्म 26 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. कीर्ति सुरेश का यह नया अवतार उनके फैंस के लिए खास होने वाला है.
‘आंध्र किंग तालुका’ (Netflix – 25 दिसंबर)
राम पोथिनेनी स्टारर फिल्म ‘आंध्र किंग तालुका’ ने थिएटर्स में अच्छा रिस्पॉन्स हासिल किया था. अब ये फिल्म OTT पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म 25 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें एक्शन, ड्रामा और मास एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज देखने देखने को मिलेगा, जो खासतौर पर राम के फैंस को जरूर पसंद आएगा.
‘मिडिल क्लास’ (ZEE5 – 24 दिसंबर)
अगर आप हल्की-फुल्की और दिल को छू लेने वाली फैमिली स्टोरी देखना चाहते हैं, तो ‘मिडिल क्लास’ आपके लिए है. ये एक तमिल फैमिली ड्रामा है, जिसमें आम आदमी की जिंदगी और उसके संघर्षों को बेहद सादगी से दिखाया गया है. इस फिल्म में मुनीषकांत और विजयलक्ष्मी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म 24 दिसंबर से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी.
‘इथिरी नेरम’ (Sun NXT – 25 दिसंबर)
मलयालम सिनेमा अपने कंटेंट और इमोशनल स्टोरीटेलिंग के लिए जाना जाता है. ‘इथिरी नेरम’ एक ऐसा ही ड्रामा है, जिसमें रोशन मैथ्यू और ज़रीन शिहाब लीड रोल में हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर से Sun NXT पर उपलब्ध होगी और उन दर्शकों को जरूर पसंद आएगी, जिन्हें सेंसिटिव और रियलिस्टिक कहानियां पसंद हैं.
‘निधियुम भूतवुम’ (Sun NXT – 25 दिसंबर)
अगर आपको रहस्य और थ्रिल से भरपूर कहानियां पसंद हैं, तो ‘निधियुम भूतवुम’ जरूर देखें. ये एक मिस्ट्री थ्रिलर है, जिसमें अनीश जी मेनन, अश्वथ लाल और मोहम्मद रफी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म भी 25 दिसंबर से Sun NXT पर स्ट्रीम होगी और सस्पेंस पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट है.
‘रजनी गैंग’ (Prime Video – 24 दिसंबर)
तमिल हॉरर-कॉमेडी ‘रजनी गैंग’ भी इस हफ्ते OTT पर दस्तक दे रही है. फिल्म में डर और कॉमेडी का मजेदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. इसमें रजनी किशन लीड रोल में हैं और ये फिल्म 24 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. कुल मिलाकर, यह हफ्ता साउथ सिनेमा लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है. चाहे आपको एक्शन पसंद हो, थ्रिलर, फैमिली ड्रामा या हॉरर-कॉमेडी इस क्रिसमस OTT पर हर स्वाद का एंटरटेनमेंट मौजूद है. तो पॉपकॉर्न तैयार रखिए और इस वीकेंड घर बैठे साउथ सिनेमा का पूरा मजा उठाइए.

