Ramayan में रावण की भूमिका के लिए साउथ सुपरस्टार यश ने चार्ज की करोड़ों में फीस, जानें कितने बजट में बन रही है फिल्म?
x

Ramayan में रावण की भूमिका के लिए साउथ सुपरस्टार यश ने चार्ज की करोड़ों में फीस, जानें कितने बजट में बन रही है फिल्म?

महीनों की अटकलों के बाद यश के नाम से मशहूर नवीन कुमार गौड़ा ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है और फिल्म निर्माता नितेश तिवारी की पौराणिक फिल्म रामायण में रावण की अपनी भूमिका की पुष्टि कर दी है.


अपनी स्टारकास्ट के चलते नितेश तिवारी अपनी आने वाली फिल्म 'रामायण' को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए है और फिल्म भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. नितेश तिवारी की इस फिल्म में साई पल्लवी और रणबीर लीड रोल्स में हैं, जो राम और सीता के किरदार में नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार यश रावण का रोल प्ले कर रहे हैं. यह फिल्म पौराणिक महाकाव्य 'रामायण' पर आधारित होगी. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अप्रैल के महीने में शुरु हो गई थी. दिलचस्प बात ये है कि आने वाली पौराणिक फिल्म रामायण एक निर्माता के रूप में पहली फिल्म भी है.

नितेश तिवारी की रामायण में रावण के किरदार के लिए यश कितने करोड़ चार्ज कर रहे हैं, ये जानने के लिए हमारी ये स्टोरी पूरी पढ़े. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यश ने रावण के किरदार के बारे में खुलकर बात की और बताया कि किस चीज ने उन्हें इस किरदार के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, ये मेरे लिए एक बहुत ही अलग किरदार है. रामायण में अगर आपने मुझसे पूछा होता, 'क्या आप कोई और किरदार निभाएंगे? तो शायद नहीं. इसके अलावा, उन्होंने आगे कहा, मेरे लिए एक अभिनेता के रूप में निभाने के लिए रावण सबसे बेस्ट किरदार है. मैं बहुत उत्साहित हूं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कन्नड़ सुपरस्टार यश को रावण के किरदार के लिए 150 करोड़ रुपये का चेक घर ले जाएंगे. दूसरी ओर रणबीर कपूर इस फिल्म के लिए 225 करोड़ रुपये कमाएंगे, जबकि एक्ट्रेस साई पल्लवी 18 करोड़ रुपये कमाएंगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नितेश तिवारी की ये फिल्म 835 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बन रही है.

Read More
Next Story