नया साल पर वांगा ने दिया फैंस को बड़ा सरप्राइज, Prabhas- Triptii की ‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर रिलीज
x

नया साल पर वांगा ने दिया फैंस को बड़ा सरप्राइज, Prabhas- Triptii की ‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर रिलीज

प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तृप्ति डिमरी नजर आएंगी.


साल 2026 की शुरुआत प्रभास के फैंस के लिए बेहद खास हो गई है. नए साल के पहले ही दिन सुपरस्टार प्रभास और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट’ का पहला आधिकारिक पोस्टर रिलीज कर दिया है. जैसे ही यह पोस्टर सामने आया, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गया. ‘बाहुबली’, ‘सलार’ और ‘कल्कि 2898 AD’ जैसी बड़ी फिल्मों के बाद प्रभास अब एक बिल्कुल अलग और इंटेंस अवतार में नजर आने वाले हैं. वहीं ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ प्रभास की ये पहली फिल्म है, जिस वजह से ‘स्पिरिट’ को लेकर बज पहले से ही काफी तेज है.

संदीप रेड्डी वांगा ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्टर शेयर

संदीप रेड्डी वांगा ने 1 जनवरी 2026 की देर रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘स्पिरिट’ का पोस्टर शेयर किया। पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा, Indian Cinema. Meet our AJANUBAHUDU/AJANUBAHU. इसके साथ ही वांगा ने सभी फैंस को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं. इस एक लाइन ने ही फैंस के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. लोग अंदाजा लगाने लगे हैं कि आखिर प्रभास का किरदार कितना खतरनाक और दमदार होने वाला है.

पोस्टर में क्या है खास?

‘स्पिरिट’ के पहले पोस्टर में प्रभास का लुक बेहद डार्क और इंटेंस नजर आ रहा है. पोस्टर में देखा जा सकता है कि प्रभास खिड़की के पास खड़े हैं. वो घायल अवस्था में हैं. उन्होंने शर्ट नहीं पहनी है. ऑफ-व्हाइट पैंट और काला चश्मा लगाए हुए हैं. वहीं प्रभास के साथ नजर आ रही हैं तृप्ति डिमरी, जो उनके लिए सिगरेट जलाती दिखाई दे रही हैं. तृप्ति इस पोस्टर में देसी लुक में नजर आ रही हैं, जो उनके अब तक के किरदारों से काफी अलग है. पोस्टर का बैकग्राउंड, लाइटिंग और बॉडी लैंग्वेज साफ संकेत देती है कि ‘स्पिरिट’ एक इंटेंस, इमोशनल और रॉ ड्रामा होने वाली है. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्मों की पहचान यही रही है और यह पोस्टर उसी दिशा की ओर इशारा करता है.

फिल्म ‘स्पिरिट’ की स्टार कास्ट

‘स्पिरिट’ सिर्फ प्रभास और तृप्ति डिमरी तक सीमित नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कई दमदार कलाकार नजर आएंगे, जिनमें प्रभास, तृप्ति डिमरी, प्रकाश राज, विवेक ओबेरॉय और कंचना. इसके अलावा खबरें यह भी हैं कि कोरियन सुपरस्टार डॉन ली (Ma Dong-seok) भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अगर ऐसा होता है, तो ‘स्पिरिट’ का इंटरनेशनल लेवल और भी बड़ा हो जाएगा.

दीपिका पादुकोण की जगह क्यों आईं तृप्ति डिमरी?

‘स्पिरिट’ को लेकर एक बड़ा विवाद भी सामने आया था. शुरुआत में इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका और संदीप रेड्डी वांगा के बीच फीस और शूटिंग टाइम को लेकर मतभेद हो गए थे. कहा जा रहा है कि दीपिका ने दिन में 8 घंटे से ज्यादा शूटिंग करने से इनकार कर दिया था और साथ ही अतिरिक्त भुगतान की भी मांग रखी थी. इन बातों से नाराज होकर वांगा ने फिल्म में तृप्ति डिमरी को कास्ट करने का फैसला किया. ‘एनिमल’ में अपने दमदार प्रदर्शन से तृप्ति पहले ही वांगा की पसंद बन चुकी थीं और अब ‘स्पिरिट’ में उन्हें एक बड़ा मौका मिला है.

फैंस में जबरदस्त क्रेज

पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर #Spirit और #Prabhas ट्रेंड करने लगे. फैंस प्रभास के इस नए अवतार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. कई लोग इसे प्रभास के करियर की सबसे डार्क और पावरफुल फिल्म बता रहे हैं. नए साल की शुरुआत में ‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर रिलीज कर प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा ने साफ कर दिया है कि 2026 और आने वाले सालों में इंडियन सिनेमा में बड़ा धमाका होने वाला है. प्रभास का इंटेंस लुक, तृप्ति डिमरी की नई इमेज और वांगा की डायरेक्शन स्टाइल—सब मिलकर ‘स्पिरिट’ को साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना रहे हैं. अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर का.

Read More
Next Story