SSKTK Review: वरुण-जाह्नवी की जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता दिल, ये फिल्म बनी फेस्टिव हिट
x

SSKTK Review: वरुण-जाह्नवी की जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता दिल, ये फिल्म बनी फेस्टिव हिट

लंबे समय से दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू आने लगे हैं.


वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (SSKTK)’ आखिरकार दशहरा 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक रोमांटिक-कॉमेडी फैमिली एंटरटेनर है. लंबे समय से दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे और रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू आने लगे हैं.

वरुण-जाह्नवी की केमिस्ट्री ने बांधा

फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बनी है वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री. दोनों इससे पहले ‘बवाल’ में साथ नजर आए थे, लेकिन इस बार उनकी जोड़ी और ज्यादा निखरकर सामने आई है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा है कि वरुण-जाह्नवी के रोमांटिक और कॉमिक सीन्स बेहद नेचुरल और मजेदार लगे. खासतौर पर डांस और इमोशनल सीन में भी दोनों की ट्यूनिंग देखने लायक रही.

कॉमेडी और मिमिक्री ने लूटे तालियां

वरुण धवन ने फिल्म में एकदम अलग अंदाज दिखाया है. बेबी जॉन जैसी एक्शन फिल्म के बाद उन्होंने यहां रोमांटिक हीरो का रंग जमाया. एक यूजर ने एक्स (Twitter) पर लिखा, वरुण धवन ने पूरी जान लगा दी! शाहरुख खान और सलमान खान की मिमिक्री वाला सीन कमाल का था. यानी कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस—तीनों का तड़का दर्शकों को हंसाता और बांधे रखता है.

बाकी स्टारकास्ट का दम

फिल्म में वरुण-जाह्नवी के अलावा सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी खास भूमिकाओं में नजर आए हैं. सान्या अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से ध्यान खींचती हैं. रोहित सराफ ने मैच्योर किरदार निभाकर सरप्राइज दिया है. मनीष पॉल की कॉमिक टाइमिंग और वन-लाइनर्स दर्शकों को खूब गुदगुदाते हैं. वहीं अक्षय ओबेरॉय भी सपोर्टिंग रोल में सही बैलेंस बनाते हैं.

कहानी और स्क्रीनप्ले

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कहानी प्यार, दिल टूटने और फिर किसी को वापस पाने की जर्नी पर आधारित है. त्योहारों के माहौल के बीच सेट ये फिल्म पारिवारिक रिश्तों और इमोशन को भी छूती है. स्क्रीनप्ले तेज-तर्रार है और दर्शकों को बोर नहीं होने देता. गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म को और रंगीन बना देते हैं.

दर्शकों की राय

कई दर्शकों ने फिल्म को "दुल्हनिया सीरीज" की फिल्मों (हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया) के बराबर बताया. एक यूजर ने लिखा, "SSKTK एक एंटरटेनिंग पैकेज है. स्क्रीनप्ले शानदार है, एक्टर्स ने बेस्ट दिया है और ये फिल्म त्योहार के लिए परफेक्ट है. यानी ये फिल्म फैमिली के साथ देखने लायक हल्की-फुल्की मस्ती और इमोशन दोनों का मजा देती है.

क्यों देखें ये फिल्म?

वरुण-जाह्नवी की ताज़ा और फ्रेश जोड़ी त्योहारों के बैकड्रॉप में बनी फैमिली स्टोरी कॉमेडी, रोमांस और इमोशन का सही संतुलन शशांक खेतान का मास्टर टच, जो ‘दुल्हनिया’ सीरीज की याद दिलाता है. फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ (SSKTK) एक परफेक्ट फेस्टिव रोम-कॉम है. फिल्म में वरुण-जाह्नवी की जोड़ी, शशांक खेतान का डायरेक्शन और मजेदार स्क्रीनप्ले इसे देखने लायक बनाते हैं. दर्शकों की शुरुआती प्रतिक्रिया साफ कहती है कि ये फिल्म त्योहारों के सीजन में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है.

Read More
Next Story