Struggle के दिनों को याद करके आज भी झलक जाते हैं Kartik Aaryan के आंसू, इस फिल्म ने बदली थी उनकी किस्मत
कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. वो अब ए-लिस्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं और हर फिल्म के लिए भारी फीस लेते हैं. लेकिन उनके अपने संघर्ष रहे हैं.
बॉलीवुड के एक्टर कार्तिक आर्यन ने इंडस्ट्री में आराम से अपनी जगह बनाई है. वो उन सितारों में से एक हैं जिनकी झोली में कई फिल्में हैं. वो जल्द ही अपनी आने वाली नई फिल्म भूल भुलैया 3 की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. आए दिन वो किसी न किसी शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करते दिखाई देते हैं. अनीस बज्मी की ये फिल्म दिवाली में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का उनके फैंस बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कार्तिक आर्यन ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और उस दौर के बारे में खुलकर बात की.
इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने फिल्मों के लिए एक्टर द्वारा भारी फीस वसूलने को लेकर चल रही बहस के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि एक बिजनेस मॉडल है और हर चीज की बात की जाती है. अगर वो बात सही बैठती है, तो सब कुछ सही है. उन्होंने आगेन कहा कि जब फिल्मों की फीस की बात आती है तो एक्टर को इसमें शामिल होना चाहिए. हिसाब-किताब बिगड़ जाता है इसलिए वो असन्तोष होते है. उन्होंने याद किया कि कैसे उन्होंने शहजादा के लिए अपनी फीस छोड़ दी थी क्योंकि फिल्म संघर्ष कर रही थी और इसीलिए निर्माताओं ने उन्हें निर्माता का टैग देने की बात कही.
इंटरव्यू में आगे कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या उन्होंने सिर्फ पैसों के लिए फिल्म की है थी? उन्होंने कहा हां, एक समय था जब उनके पास पैसों की बहुत कमी थी और इसीलिए उन्हें फिल्म साइन करनी पड़ी. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो कौन सी फिल्म है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें ज्यादा ऑप्शन नहीं मिल रहे थे और वो ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्हें सिर्फ पैसों के लिए फिल्म साइन करनी पड़ी थी.
उनसे एक और सवाल पूछा गया कि क्या उन्होंने कोई भी फिल्म केवल बड़े निर्माता के नाम को लेकर साइन की थी ना कि स्क्रिप्ट के आधार पर. उन्होंने कहा कि नहीं ये गलत है उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया. वो सिर्फ और सिर्फ अपने मन की बात सुनते हैं. कार्तिक आर्यन ने पिछले दिनों अपने आर्थिक संघर्ष के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया था कि जब वो संघर्ष कर रहे थे और ऑडिशन दे रहे थे तो कैसे उन्होंने 12 दोस्तों के साथ एक कमरा शेयर किया था.