Subhash Ghai  का Khal Nayak 2 पर बड़ा ऐलान, Sanjay Dutt- Madhuri Dixit की वापसी पक्की
x
Subhash Ghai, Khal Nayak 2

Subhash Ghai का Khal Nayak 2 पर बड़ा ऐलान, Sanjay Dutt- Madhuri Dixit की वापसी पक्की

सुभाष घई ने खलनायक सीक्वल को लेकर एक शानदार अपडेट शेयर किया है, जिसमें संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की झलक भी शामिल होगी और यकीन मानिए फैंस को जो मिलने वाला है वो बेहद खास होने वाला है.


बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म खलनायक साल 1993, जिसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे थे. आज भी एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है. पिछले कई सालों से इसके सीक्वल की मांग हो रही थी. अब आखिरकार डायरेक्टर सुभाष घई ने इसका बड़ा अपडेट दे दिया है और यकीन मानिए फैंस ये सुनकर खुशी से झूम उठेंगे.

एक इंटरव्यू में सुभाष घई ने खुलासा किया, हां, स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और अब जल्द ही बाकी की कास्ट और टेक्नीशियन्स को फाइनल किया जाएगा. नए चेहरे लीड रोल में लेकिन संजय और माधुरी भी होंगे शामिल. पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि फिल्म में लीड रोल के लिए नए चेहरों को लिया जाएगा. हालांकि संजय दत्त और माधुरी दीक्षित भी फिल्म में दिखाई देंगे लेकिन कैमियो रोल्स में.

संजय दत्त ही निभाएंगे बल्लू का किरदार

साल 2024 में ही सुभाष घई ने ये साफ कर दिया था कि बल्लू बलराम का किरदार सिर्फ संजय दत्त ही निभाएंगे. वो किसी और को इस रोल के लिए नहीं देख रहे हैं. उन्होंने बताया था कि युवा एक्टर्स को नई भूमिकाओं के लिए कास्ट किया जाएगा, जो बल्लू के खिलाफ खड़े होंगे.

खलनायक एक कल्ट क्लासिक

1993 में आई फिल्म खलनायक ने अपने जमाने में तहलका मचा दिया था. इसके गाने खासकर छोली के पीछे क्या है. आज भी पॉप कल्चर का हिस्सा हैं. फिल्म ने समाज अपराध और मोक्ष जैसे गहरे विषयों को अनोखे ढंग से पेश किया है. ये फिल्म न सिर्फ संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और सुभाष घई के करियर की मील का पत्थर बनी, बल्कि आज भी बॉलीवुड के इतिहास में एक खास मुकाम रखती है.

Read More
Next Story