
नाना बनने वाले Suniel Shetty ने बेटी की प्रेग्नेंसी पर जताई खुशी, कहा- वो खूबसूरत और शानदार...
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा, अथिया एक खूबसूरत और शानदार मां बनने जा रही है.
बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी जल्द ही नाना बनने वाले हैं और इस खुशी को लेकर वो बेहद एक्साइटिंग हैं. उनकी बेटी अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने 8 नवंबर 2024 को ये खुशखबरी शेयर की कि वो साल 2025 में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. इस खबर के बाद से ही उन्हें फैंस और सेलेब्रिटीज की ओर से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं.
सुनील शेट्टी की खुशी का ठिकाना नहीं!
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, अथिया एक खूबसूरत और शानदार मां बनने जा रही है. वो बहुत सचेत, फोकस्ड और अपने फैसलों को लेकर स्पष्ट है. साल 2025 का ये सबसे खूबसूरत तोहफा है, जिसका हम सभी को इंतजार रहेगा.
अथिया और केएल राहुल की खूबसूरत लव स्टोरी
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की प्रेम कहानी 2019 में शुरू हुई थी और 4 साल के रिश्ते के बाद 23 जनवरी 2023 को दोनों ने शादी कर ली थी. ये शादी सुनील शेट्टी और माना शेट्टी के आलीशान खंडाला स्थित फार्महाउस जहान में हुई थी. पहले अपनी वेब सीरीज हंटर: टूटेगा नहीं, तोड़ेगा के प्रमोशन के दौरान जब सुनील शेट्टी से पूछा गया कि क्या एक्शन हीरो बनना उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन दौर है. तो उन्होंने जवाब दिया कि जीवन के हर चरण की अपनी एक अलग खासियत होती है. उन्होंने कहा कि बचपन से लेकर पिता तक हर पड़ाव अपने तरीके से खास होता है और अब वो नाना बनने के नए सफर के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
इसी बीच अथिया शेट्टी ने हाल ही में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया. जब भारत ने 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. उन्होंने अपने घर से ही ये मैच देखा और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खूबसूरत मोमेंट शेयर किया, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आया. अथिया ने अपने पति केएल राहुल के लिए प्यार जाहिर किया, जिन्होंने इस जीत में अहम भूमिका निभाई. वहीं, सुनील शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर अपने दामाद के बेहतरीन प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और उनके खेल पर गर्व व्यक्त किया.
परिवार में खुशियों की लहर
साल 2025 शेट्टी परिवार के लिए बेहद खास होने वाला है. अथिया और केएल राहुल की नई जिंदगी की इस खूबसूरत शुरुआत पर उनके फैंस और परिवारवालों की निगाहें टिकी हैं. अब सभी को इंतजार है कि ये नन्हा मेहमान कब दुनिया में कदम रखेगा!