Sunny Deol ने Randeep Hooda की Lanka गिराने की दी धमकी, दमदार एक्शन से भरा है ट्रेलर
x

Sunny Deol ने Randeep Hooda की Lanka गिराने की दी धमकी, दमदार एक्शन से भरा है ट्रेलर

लंबे इंतजार के बाद जाट का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं.


सनी देओल और रणदीप हुड्डा की आने वाली फिल्म जाट का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. ये फिल्म मशहूर तेलुगू निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की पहली हिंदी फिल्म है. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और दमदार डायलॉग्स के साथ सनी देओल अपने अंदाज में नजर आ रहे हैं.

कैसा है जाट का ट्रेलर?

करीब 3 मिनट के इस ट्रेलर में एक खौफनाक दुनिया दिखाई गई है, जिसे राणाटुंगा की लंका कहा जाता है. इस जगह पर हर कोई रणदीप हुड्डा के किरदार से डरता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे कई लोगों के शव खेतों में दफन मिले हैं और सैयामी खेर के पुलिस अधिकारी किरदार को बताया जाता है कि इसके पीछे रणदीप का हाथ है. रेजिना कैसेंड्रा का किरदार तक कहता है कि इस जगह में तो भगवान भी आने से डरता है.

लेकिन तभी सनी देओल की एंट्री होती है. ट्रेलर से संकेत मिलता है कि उनका किरदार पहले जेल में था. उपेंद्र लिमये का किरदार उन्हें परमाणु बम तक कहता है. ट्रेलर के अंत में सनी देओल अपने स्टाइल में धमाकेदार डायलॉग बोलते हैं, ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा. फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली. किसी को ये ट्रेलर बेहद पसंद आया, तो कुछ लोगों को ये तेलुगू स्टार बालकृष्ण की फिल्मों जैसा लगा. एक यूजर ने लिखा, पहला हाफ शानदार था, नकार नहीं सकते. दूसरे ने कहा, Mass बैकग्राउंड म्यूजिक, दमदार डायलॉग्स, फिल्म हिट लग रही है. ऐसे ही ट्रेलर कट करने चाहिए.

किसी ने इसे साउथ के बड़े स्टार बालकृष्ण की स्टाइल से जोड़ा और लिखा, लगता है बालकृष्ण नहीं मिले तो डायरेक्टर ने सनी देओल को ले लिया. वहीं, कुछ लोगों ने इसे रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म सिकंदर से भी कंपेयर किया और लिखा, जो हमें सिकंदर ट्रेलर में चाहिए था, वो जाट ट्रेलर ने पूरा कर दिया.

फिल्म के बारे में

इस फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, विनीत कुमार सिंह, बाबू प्रिथ्वीराज, राम्या कृष्णन और स्वरूपा घोष जैसे शानदार कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है और संगीत थमन एस ने दिया है.

निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने अपनी हिंदी फिल्म डेब्यू पर कहा, मैं नर्वस नहीं, बल्कि कॉन्फिडेंट हूं कि ये एक शानदार फिल्म होगी. मैंने ये स्क्रिप्ट खासतौर पर सनी देओल को ध्यान में रखकर लिखी है. ये सिर्फ मेरी पहले की फिल्मों की तरह मसाला एंटरटेनर नहीं होगी, बल्कि इसमें रेसिंग थ्रिलर के साथ रियलिज्म भी होगा. सनी बड़े एक्शन हीरो हैं मैं मास डायरेक्टर हूं, और हमारे पास एक परफेक्ट स्क्रिप्ट है. फिल्म जाट 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read More
Next Story