Taapsee Pannu ने मुंबई में खरीदा 4.33 करोड़ रुपये का आलीशान नया फ्लैट
x
taapsee pannu expensive homes

Taapsee Pannu ने मुंबई में खरीदा 4.33 करोड़ रुपये का आलीशान नया फ्लैट

ये फ्लैट तापसी पन्नू ने अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ मिलकर खरीदा है.


बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट इलाके में एक नया और लग्जरी शानदार फ्लैट खरीदा है. ये फ्लैट इम्पीरियल हाइट्स नाम की एक बड़ी और पॉश बिल्डिंग में है. ये फ्लैट रहने के लिए पूरी तरह तैयार है. यानी इसमें तुरंत शिफ्ट हो सकते हैं. इसका कुल एरिया 1,669 वर्ग फीट है. इसमें से 1,390 वर्ग फीट एरिया अंदर के कमरों का है, जिसे कार्पेट एरिया कहा जाता है. इसमें 2 कार पार्किंग की जगह भी दी गई है. ये फ्लैट तापसी पन्नू ने अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ मिलकर खरीदा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फ्लैट की कुल कीमत 4.33 करोड़ बताई जा रही है. इसके साथ-साथ तापसी ने 21.65 लाख स्टांप ड्यूटी और 30,000 रजिस्ट्रेशन फीस भी दी है. अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक इस बिल्डिंग में कुल 47 फ्लैट बिके हैं. इन सभी फ्लैट्स की कुल कीमत करीब 168 करोड़ रही है. इस बिल्डिंग में एक फ्लैट की औसत कीमत 32,170 प्रति वर्ग फीट है. यानी ये इलाका बहुत महंगा और प्रीमियम माना जाता है. तापसी पन्नू का एक और फ्लैट भी बहुत चर्चा में रहा है. इस फ्लैट का नाम है पन्नू पिंड, जो उन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर डिजाइन किया है.

ये दो मंजिला डुप्लेक्स फ्लैट है. इसका डिजाइन यूरोपियन और भारतीय स्टाइल का सुंदर मेल है. इस फ्लैट की अनुमानित कीमत 10 करोड़ है. तापसी ने इस फ्लैट की झलक एशियन पेंट्स के शो Where The Heart Is के आठवें सीजन में दिखाई थी. तापसी कई नई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. जिसमें वो लड़की है कहां? गांधारी और मुल्क 2 नाम शामिल है. तापसी को आखिरी बार खेल खेल में फिल्म में देखा गया था, जिसे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया था.

Read More
Next Story