
Tahira Kashyap को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, पोस्ट में झलका दर्द
फिल्ममेकर और लेखिका ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर यह बताया कि उन्हें फिर से ब्रेस्ट कैंसर हुआ है.
आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप दोबारा ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई हैं. ये सात साल में दूसरी बार है जब उन्हें कैंसर हुआ है. फिल्ममेकर और लेखिका ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर ये बताया कि उन्हें फिर से ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, जब जिंदगी नींबू दे तो शिकंजी बना लो, लेकिन जब जिंदगी बार-बार नींबू फेंकने लगे, तो उसे शांति से अपने पसंदीदा काला खट्टा में निचोड़ लो. मेरे लिए ये राउंड 2 है, लेकिन मैं तैयार हूं.
ताहिरा ने इस पोस्ट में नियमित मैमोग्राम और हेल्थ चेकअप की अहमियत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा सात साल बाद फिर से कैंसर या कहें कि ये नियमित जांच की ताकत है. मैं तो यही मानती हूं कि समय पर जांच जरूरी है. इसलिए सभी को सलाह है कि वो नियमित मैमोग्राम करवाएं.
साल 2018 में पहली बार ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था जिसके बाद उनका लंबे समय तक इलाज चलता रहा. सात साल के भीतर ही उन्हें अब दूसरी बार स्तन कैंसर हो गया है.