
श्रीदेवी की बायोपिक करना चाहती हैं Tamannaah Bhatia, बचपन से था सपना
तमन्ना भाटिया ने हाल ही में अपनी इच्छा जताई कि वो स्क्रीन पर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का किरदार निभाना चाहती हैं.
Tamannaah Bhatia इन दिनों अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई चीजों पर खुलकर बात की. उन्होंने हिंदी सिनेमा की श्रीदेवी को सुपर आइकॉनिक बताया है और कहा कि वो हमेशा से उनकी फैन रही हैं. एक इंटरव्यू में जब तमन्ना से पूछा गया कि वो किस आइकॉनिक स्टार का किरदार निभाना चाहेंगी, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के श्रीदेवी का नाम लिया. तमन्ना ने कहा, मुझे लगता है कि श्रीदेवी मैम सुपर आइकॉनिक थीं और मैं हमेशा से उनकी फैन रही हूं.
श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार मानी जाती हैं. उन्होंने तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया और अपने 50 साल के करियर में कई शानदार फिल्में दीं. उन्होंने 'मिस्टर इंडिया', 'सदमा', 'हिम्मतवाला', 'खुदा गवाह', 'लाडला', 'जुदाई' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी हिट फिल्मों में दमदार अभिनय किया. उनकी आखिरी फिल्म 'मॉम' थी, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी.
तमन्ना की आने वाली फिल्में
तमन्ना भाटिया हाल ही में नीरज पांडे द्वारा निर्देशित 'सिकंदर का मुकद्दर' में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ जिम्मी शेरगिल, अविनाश तिवारी, राजीव मेहता और दिव्या दत्ता थे. अब वो जल्द ही तेलुगु सुपरनैचुरल थ्रिलर 'ओडेला 2' में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन अशोक तेजा कर रहे हैं और इसे संपत नंदी ने लिखा है. 'ओडेला 2', 2022 में आई फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल है, जो तेलंगाना के ओडेला गांव की सच्ची घटनाओं पर आधारित थी. इस फिल्म में तमन्ना के साथ हेबा पटेल, वशिष्ठ एन. सिम्हा, युव, नागा महेश, वामसी, गगन विहारी, सुरेंद्र रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी भी अहम किरदारों में होंगे. वही तमन्ना की इस नई फिल्म और श्रीदेवी की बायोपिक में उनकी दिलचस्पी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें अपने इस ड्रीम रोल को निभाने का मौका मिलता है या नहीं.