
इस साल शादी करेंगे Tejasswi Prakash-Karan Kundrra, मां ने दिया बड़ा संकेत!
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
टीवी इंटडस्ट्री के फेमस जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हाल ही मे सेलेब्रिटी मास्टरशेफ शो में तेजस्वी की मां ने इस बारे में बड़ा संकेत दिया. आपको बता दें, तेजस्वी और करण की लव स्टोरी बिग बॉस 15 से शुरू हुई थी और तब से दोनों एक परफेक्ट कपल की तरह साथ हैं. उनके फैंस ने उन्हें प्यार से तेजरन का नाम दिया था. काफी समय से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, दोनों अक्सर इस सवाल को टालते रहते हैं.
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में मां ने दिया बड़ा हिंट
हाल ही में एक एपिसोड के दौरान तेजस्वी की मां अपनी बेटी को सपोर्ट करने के लिए शो में आईं. जब उनसे तेजस्वी की शादी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने उत्साहित होकर जवाब दिया, इसी साल हो जाए. ये सुनकर फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई और ऐसा लग रहा है कि दोनों शादी की तैयारियों में जुट चुके हैं. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. शो की होस्ट फराह खान ने भी तेजस्वी की मां के इस बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुबारक हो! उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी पूछा, लड़के का नाम 'करण' ही है ना?
कोर्ट मैरिज के लिए तैयार हैं तेजस्वी?
इसी एपिसोड में तेजस्वी ने खुलासा किया कि उन्हें सिंपल कोर्ट मैरिज से कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा, मैं साधारण कोर्ट मैरिज के लिए तैयार हूं. उसके बाद हम घूमने-फिरने और एन्जॉय करने का प्लान बना सकते हैं. तेजस्वी और करण सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं. हाल ही में वो मुंबई में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में साथ नजर आए थे. शादी की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन फैंस को जल्द ही खुशखबरी मिलने की उम्मीद है.