
एयरपोर्ट पर बेकाबू भीड़, फिसलकर गिरे Thalapathy Vijay! हजारों फैंस के बीच हुआ हादसा, देखें Video
चेन्नई एयरपोर्ट पर Thalapathy Vijay को हजारों फैंस ने घेर लिया. भारी भीड़ और धक्का-मुक्की के बीच सुपरस्टार फिसलकर गिर पड़े.
साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिने जाने वाले थलपति विजय की फैन फॉलोइंग किसी भी बड़े बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों इंतजार करते हैं और कई बार ये दीवानगी बेकाबू भी हो जाती है. ऐसा ही एक नजारा हाल ही में चेन्नई एयरपोर्ट पर देखने को मिला, जहां हजारों फैंस की भीड़ के बीच विजय के साथ एक हादसा हो गया. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मलेशिया से लौटते ही एयरपोर्ट पर उमड़ा जनसैलाब
दरअसल, थलपति विजय मलेशिया से लौट रहे थे. वो वहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में शामिल होने गए थे. रविवार रात जैसे ही वो चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे, फैंस को उनकी मौजूदगी की खबर मिल गई. इसके बाद एयरपोर्ट पर देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई. हर कोई अपने चहेते सुपरस्टार को करीब से देखना चाहता था, कोई सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था तो कोई वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था.
सुरक्षा के बीच भी बेकाबू हो गई भीड़
विजय को एयरपोर्ट से बाहर निकालने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सुरक्षाकर्मी उन्हें चारों तरफ से घेरे हुए थे, लेकिन फैंस का जोश इतना ज्यादा था कि हालात संभालना मुश्किल हो गया. भीड़ के शोर, धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी के बीच विजय अपनी कार की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन तभी अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया.
गाड़ी तक पहुंचने से पहले फिसलकर गिरे विजय
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही विजय अपनी गाड़ी के पास पहुंचते हैं, वह अचानक फिसलकर नीचे गिर जाते हैं. ये पल देखकर फैंस घबरा जाते हैं. हालांकि राहत की बात ये रही कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाल लिया. विजय को किसी गंभीर चोट की खबर नहीं है. गिरने के बाद वो खुद को संभालते हैं और फिर गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस जहां एक तरफ विजय की सेफ्टी को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग भीड़ के बेकाबू होने पर सवाल उठा रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट किया कि स्टारडम की दीवानगी कभी-कभी खतरनाक भी हो सकती है, तो कुछ ने एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी व्यवस्था पर सवाल उठाए.
‘जन नायकन’ हो सकती है विजय की आखिरी फिल्म
थलपति विजय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि ये उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है. विजय पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वो फिल्मी दुनिया से दूरी बनाकर पूरी तरह राजनीति में सक्रिय होंगे. ‘जन नायकन’ साल 2026 में रिलीज होगी और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. यही वजह है कि फिल्म से जुड़े हर इवेंट में भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
राजनीति पर रहेगा पूरा फोकस
गौरतलब है कि थलपति विजय ने साल 2024 में अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) की शुरुआत की थी. इसके बाद से ही वो लगातार सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. फिल्मों से विदाई और राजनीति में एंट्री की वजह से विजय के फैंस की भावनाएं और भी ज्यादा जुड़ गई हैं, जिसका असर ऐसे आयोजनों में साफ दिखाई देता है. चेन्नई एयरपोर्ट पर थलपति विजय के साथ हुआ ये हादसा भले ही बड़ा न हो, लेकिन इसने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि उनकी लोकप्रियता किस स्तर पर है. हजारों की भीड़, बेकाबू जोश और वायरल वीडियो सब कुछ विजय के सुपरस्टारडम की गवाही देता है. फिलहाल फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि उनका चहेता स्टार हमेशा सुरक्षित रहे और ‘जन नायकन’ के जरिए उन्हें एक यादगार विदाई मिले.

