The Family Man Season 3 इस बार होगा जबरदस्त एक्शन, Sharib Hashmi ने किया खुलासा!
x

The Family Man Season 3 इस बार होगा जबरदस्त एक्शन, Sharib Hashmi ने किया खुलासा!

हाल ही में हुई एक बातचीत में शरीब हाशमी ने मनोज बाजपेयी के लीड रोल वाली द फैमिली मैन सीजन 3 के बारे में दिलचस्प जानकारियां शेयर की हैं.


मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी. इस बार कहानी में और भी ज्यादा एक्शन, थ्रिल और रोमांच होने वाला है. शारिब हाशमी जो इस सीरीज में जे.के. तलपड़े के किरदार में नजर आते हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में शो के तीसरे सीजन से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं.

सीजन 3 में बहुत सारी नई चीजें देखने को मिलेंगी. इस बार कहानी और भी बड़ी होगी. किरदारों में नए मोड़ आएंगे और दर्शकों को पहले से ज्यादा मजा आएगा. जब लोगों ने पहला सीजन देखा तो उन्हें ये पसंद आया. दूसरे सीजन में एंटरटेनमेंट दोगुना हो गया और मैं ये गारंटी देता हूं कि तीसरे सीजन में मस्ती और रोमांच तीन गुना होगा.

जे.के. तलपड़े के किरदार में होंगे नए ट्विस्ट

शारिब हाशमी ने बताया कि उनका किरदार पहले एक बंगाली अधिकारी के रूप में लिखा गया था, लेकिन उनके ऑडिशन के बाद इसे मराठी बना दिया गया. चूंकि वो मुंबई में पले-बढ़े हैं और मराठी भाषा से परिचित हैं. इसलिए ये बदलाव उनके लिए बेहद स्वाभाविक लगा. मैं बचपन से मराठी माहौल में रहा हूं, स्कूल में मराठी सीखी और मेरे दोस्त भी महाराष्ट्र से हैं. इसलिए जब इस किरदार को मराठी बनाया गया तो मुझे उसे निभाने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

क्या होगा इस बार खास?

इस बार कहानी और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है. पहले दो सीजन में जहां श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) को घरेलू और पेशेवर जिंदगी के बीच संतुलन बनाते हुए देखा गया था. वहीं इस बार मिशन और भी खतरनाक होगा. कहा जा रहा है कि इस बार कहानी का कनेक्शन उत्तर-पूर्वी भारत और चीन से जुड़ा होगा.

कब और कहां देख पाएंगे द फैमिली मैन सीजन 3?

इस बार द फैमिली मैन सीजन 3 को IPL 2025 के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस सीजन में मनोज बाजपेयी के अलावा जयदीप अहलावत भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे, जिससे शो में और भी ज्यादा रोमांच जुड़ जाएगा. फिलहाल शारिब हाशमी अपनी नई फिल्म संदूक की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जो Waves OTT पर स्ट्रीम हो रही है.

Read More
Next Story