Divya Bharti की मौत की खबर ने मुझे झकझोर रख दिया था: Shah Rukh Khan
x
Divya Bharti death shocked Shah Rukh Khan

Divya Bharti की मौत की खबर ने मुझे झकझोर रख दिया था: Shah Rukh Khan

एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने दिव्या को याद करते हुए कहा था, वो शानदार एक्ट्रेस थीं, लेकिन एकदम अलग तरह की इंसान थीं.


90 के दशक की चमकदार अभिनेत्रियों में से एक दिव्या भारती ने महज 19 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली थी, लेकिन 5 अप्रैल 1993 को उनकी अचानक हुई मौत ने पूरे देश को चौंका दिया. उनकी इस असमय विदाई से उनके पहले को-स्टार शाहरुख खान भी बेहद दुखी थे, जिन्होंने उनके साथ फिल्म दीवाना से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख ने दिव्या को याद करते हुए कहा था, वो शानदार एक्ट्रेस थीं, लेकिन एकदम अलग तरह की इंसान थीं. मस्ती से भरी, बिंदास. मैं तो थोड़ा सीरियस किस्म का इंसान था, लेकिन वो बहुत मजाकिया और जिंदादिल थीं. उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया, मुंबई के सी रॉक होटल के बाहर हम निकल रहे थे. दिव्या ने मुझे देखा और कहा, तुम सिर्फ एक एक्टर नहीं हो, तुम एक संस्था हो. ये बात मुझे बहुत छू गई थी और तब मुझे समझ आया कि ये उनके दिल से निकली बात थी.

दिल्ली में सुनी मौत की खबर

शाहरुख ने बताया कि जब उन्हें दिव्या की मौत की खबर मिली, तो वो दिल्ली में थे. उन्होंने कहा, मैं दिल्ली में सो रहा था और ऐसी दीवांगी गाना रेडियो पर चल रहा था. मैंने सोचा कि शायद मैं अब स्टार बन गया हूं, लेकिन सुबह जब उठकर न्यूज देखी तो पता चला कि दिव्या अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्होंने खिड़की से गिरकर अपनी जान गंवा दी. ये मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था, क्योंकि शायद हम एक और फिल्म साथ करने वाले थे.

दिव्या भारती का फिल्मी सफर

दिव्या ने 1990 में तमिल फिल्म नीला पेन्ने से करियर की शुरुआत की थी और तेलुगू फिल्म बोब्बिली राजा से स्टारडम हासिल किया. उन्होंने चिरंजीवी, मोहन बाबू और सनी देओल जैसे सितारों के साथ काम किया. 1992 में उनकी 12 फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें दीवाना और दिल आशना है जैसी फिल्में शामिल थीं.

Read More
Next Story